प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर से शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस बीच बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में चादर चढ़ाई और पीएम मोदी के लंबी उम्र की कामना की. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र के लिए हमने दुआ की है. वो बहुत दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहें, उसके लिए चादरपोशी की है.
ऐसे ही वो मुल्क को चलाते रहे- शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है. ऐसे ही वो मुल्क को चलाते रहें. मुल्क में अमन और शांति कायम रहे और पूरा देश उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहा है.
दरगाह के सज्जादा नशीन ने क्या कहा?
पीएम मोदी के जन्मदिन पर निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद फरीद अहमद निजामी ने कहा, "हमारे मुल्क के वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद देते हैं. उनका 75वां जन्मदिन है. हमने भी दुआ की है अल्लाह उनको सेहत अता फरमाएं, खुशियों के साथ रखें. हजरत निजामुद्दीन औलिया का स्थान है तो यहां हर शख्स के लिए दुआएं होती रहती हैं. जो भी यहां आया उसके लिए दुआ होती है."
सैयद फरीद अहमद निजामी ने आगे कहा, "उनके लिए चादर चढ़ाई गई है ये बहुत अच्छी बात है. बहुत अच्छा एक मैसेज जाएगा. उर्स के मौके पर उनका (पीएम मोदी) मैसेज भी आता है."
17 सितंबर 1950 को पीएम मोदी का जन्म
प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर के एक छोटे से कस्बे में हुआ था. 26 मई 2014 को देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली. 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीता और उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की. 9 जून 2024 को उन्होंने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, जिसके बाद मोदी पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हो गए.