दिल्ली में एक बार फिर गर्मी से राहत मिली है. सितंबर के महीने में भी मानसून सक्रिय दिख रहा है. इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 

Continues below advertisement

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, IGNOU, आयानगर, डेरामंडी में हल्की बारिश हो सकती है. एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में बरसात हो सकती है. इसके अलावा, गोहाना, महम, रोहतक, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), मोदीनगर, पिलखुआ, के अलग-अलग स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, यूपी के सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, गभाना, जट्टारी और खैर के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

इन इलाकों में बूंदाबादी की संभावना

दिल्ली की कई जगहों जैसे नरेला, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, मॉडल टाउन, आजादपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, सीमापुरी, मुंडाका, पश्चिम विहार, कश्मीरी गेट, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी में रुक-रुक कर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Continues below advertisement

वहीं, मौसम विभाग ने करीब ढाई बजे कहा कि अगले 2 घंटों के दौरान कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, मानेसर) सोनीपत (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, हापुड, गुलावटी (यूपी) में बूंदाबादी हो सकती है. 

दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री

बुधवार (17 सितंबर) की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में बादल छाए हैं. यहां न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.5 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

आईएमडी ने यह जानकारी भी दी है कि दिल्ली में बुधवार को सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया और AQI 107 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.