IITF 2021: दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India International Trade Fair) की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस ‘40 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला’ का उद्घाटन किया. इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन हर साल इस मेले का आयोजन करता है. पिछले साल कोविड-19 के चलते ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं हो सका था. 14 दिनों का ये ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलेगा. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रगति मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का दीप जला कर आगाज किया. इस बार मेले की थीम है आत्मनिर्भर भारत.


दिल्ली में आज से ट्रेड फेयर का आगाज


केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उद्घाटन के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. एक्सपोर्ट प्रमोशन और ट्रेड को बढ़ाने के लिए यूपी में बनाए गए मंत्रालय के लिए पीयूष गोयल ने सीएम योगी को बधाई दी. इस बार के व्यापार मेला में यूपी फोकस स्टेट है. यूपी के MSME मंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा, ''आम नागरिकों के लिए इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को 19 नवंबर से खोला जाएगा. जिसके लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही ट्रेड फेयर के टिकट दिल्ली के कुल 65 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध कराए गए हैं जहां से कोई भी इन्हें आज से खरीद सकता है.''


व्यापार मेले के शुरू के 5 दिनों को बिजनेस डेज कहा जाता है जो 14 से 18 नवंबर तक चलेंगे. स्टॉल धारकों के लिए एंट्री सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक होगी जबकि आम नागरिकों के लिए ट्रेड फेयर में प्रवेश सुबह 10 बजे से शाम 5:30 तक होगा. सामान्य लोगों के लिए शनिवार, रविवार और राजकीय अवकाश के दिन ट्रेड फेयर का टिकट 150 रुपए में मिलेंगे जबकि बच्चों के लिए टिकट का दाम 60 रुपए होगा. सोमवार से शुक्रवार तक सामान्य लोगों के लिए टिकट 80 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए में मिलेगा. सीनियर सिटीजन और दिव्यांग जनों के लिए ट्रेड फेयर में सभी 14 दिनों तक प्रवेश फ्री रहेगा.


Swati Maliwal ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- कंगना रनौत को इलाज की जरूरत, वापस लें पद्मश्री पुरस्कार


Karnataka News: शादी समारोह में शामिल होने गए 50 से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार, अस्पताल में भर्ती


व्यावसायिक दिनों के सभी 5 दिन टिकट 500 रुपए का होगा. जबकि बच्चों के लिए व्यावसायिक दिनों में टिकट का दाम शनिवार, रविवार और राजकीय अवकाश के दिन 200 रुपए और सोमवार से शुक्रवार 150 रुपए रखा गया है. बिजनेस डेज के 5 दिनों का टिकट एक साथ लेने पर एक सीजन टिकट 1800 रुपए का दिया जाएगा. 9 दिनों के सभी नॉन बिजनेस डेज का सीजन टिकट 800 रुपए में मुहैया होगा. स्टॉल धारकों को सभी 14 दिन के लिए सीजन टिकट 2000 रुपए का दिया जाएगा. 


इस बार ट्रेड फेयर में देश और विदेश के कुल तीन हजार व्यापारी अपना स्टॉल लगाएंगे. ये मेला नए बन रहे प्रगति मैदान के सत्तर हजार वर्ग मीटर क्षेत्र के चार नए हॉल में लगेगा. इस बार फोकस स्टेट के रूप में झारखंड और उत्तर प्रदेश को चुना गया है. जबकि पार्टनर स्टेट के रूप में बिहार को जगह दी गई है. विदेश के प्रतिभागी देशों में इस बार चीन और पाकिस्तान भाग नहीं ले रहे हैं जबकि अफगानिस्तान मौजूद रहेगा.