Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये जबकि डीज़ल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की है. इसकी वजह से पेट्रोल और डीज़ल के दामों मे कमी आ गई है. हालांकि कुछ राज्य या शहर ऐसे हैं, जहां दूसरे जगह की तुलना में ज़्यादा या कम दाम पर पेट्रोल और डीज़ल मिल रहे हैं. इनमें दिल्ली भी शामिल है. दिल्ली में आज पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं जबकि एनसीआर में इससे लगभग 8 रुपये कम दाम पर मिल रहे हैं.


नोएडा में 95.47, ग़ाज़ियाबाद में 95.21, गुरुग्राम 95.75 और फरीदाबाद में 96.18 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल मिल रहे हैं, जोकि दिल्ली के मुकाबले कम हैं. वहीं डीज़ल दिल्ली में 86.67, नोएडा में 86.98, ग़ाज़ियाबाद में 86.73, फरीदाबाद में 87.38 और गुरुग्राम में 87.38 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं.


नोएडा और ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश के शहर हैं तो वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम हरियााणा के, जहां राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीज़ल में VAT भी कम कर दिया है. जिसकी वजह से यूपी और हरियाणा में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं. ऐसे में इन जगहों पर दिल्ली की तुलना में पेट्रोल ज्यादा सस्ते मिल रहे हैं तो डीज़ल के दामों में कुछ खास अंतर नहीं हैं.


दिल्ली में आज पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जो पहले से 6.07 रुपये प्रति लीटर कम में मिल रहा है, जबकि डीजल के रेट अब 86.67 रुपये प्रति लीटर है, जो पहले से 11.75 रुपये कम है. इसके पहले पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा था.


ये भी पढ़े- 


तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का हर लम्हा, चार साल में पांचवीं बार पहुंचे पीएम ने कही यह बड़ी बात


मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज सिंह बोले- पीएम मोदी देश सेवा में लगे हैं, केदारनाथ की पूजा राष्ट्र उत्थान का काम