Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति (Excise Policy) मामले में ईडी द्वारा कई बार समन भेजा जा चुका है. अब उनके निजी सचिव के आवास पर ईडी ने रेड डाली है. आम आदमी पार्टी, इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. इसी गठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ऐसे हथकंडे अपना रही है. पवन खेड़ा ने सीएम केजरीवाल के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी के 'एनडीए 400 पार' के बयान को लेकर भी उनपर तंज कसा.


पवन खेड़ा ने कहा कि ''जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. बीजेपी की घबराहट दिख रही है, हताशा दिख रही है. अगर आपको इतना ही आत्मविश्वास है कि आप 370 और 400 सीटें ला रहे हैं, तो फिर इस तरह के हथकंडों पर तो आपको उतारू नहीं होना चाहिए.'' पीएम मोदी ने दरअसल संसद में अपने भाषण में कहा था कि मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता लेकिन देश में जिस तरह का मिजाज है वह एनडीए को 400 पार करवाकर रहेगा और बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी. 






ईडी ने दिल्ली में डाली 12 जगह रेड
बता दें दिल्ली में आप के बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में 12 से ज्यादा ठिकानों पर रेड डाली गई है. इसमें आप के राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता और सीएम केजरीवाल के निजी सचिव पर भी छापा मारा है. इससे पहले सीएम केजरीवाल को 5 बार समन जारी किया जा चुका है जिसे उन्होंने राजनीतिक एजेंडा करार दिया.


सम्राट चौधरी के बयान पर पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया
उधर, पवन खेड़ा से जब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के उस बयान को लेकर पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब हमारे पास बहुमत है और हमारी सरकार 94 लाख रोजगार उपलब्ध कराएगी, इस पर पवन खेड़ा ने कहा, ''कितने यूटर्न हो गए, तब क्यों नहीं सोचा था, आखिरी यूटर्न में क्यों सोचा जा रहा है.'' पवन खेड़ा का निशाना बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन पर था जहां नीतीश कुमार ने एकबार फिर महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. 


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली पुलिस ने 8800 जवानों को 30 मार्च तक ट्रेन करने का रखा लक्ष्य, नये कानूनों पर अमल का पढ़ेंगे पाठ