Patparganj Election Result Live: पटपड़ंज सीट से अवध ओझा ने मानी हार, BJP प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी जीते चुनाव
Patparganj Election Result 2025 Live: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप (AAP) के अवध ओझा चुनााव हार गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें 28072 वोटों से करारी शिकस्त दी.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 08 Feb 2025 02:19 PM
बैकग्राउंड
Delhi Assembly Election Result: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट वोटों की काउंटिंग समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी को विजेता घोषित किया है. उन्हें कुल...More
Delhi Assembly Election Result: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट वोटों की काउंटिंग समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी को विजेता घोषित किया है. उन्हें कुल 74060 मत मिले हैं. 28072 वोटों से अवध ओझा को करारी शिकस्त दी. आप प्रत्याशी अवध ओझा को 45,988 मत मिले. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी 16,549 वोट हासिल करने में सफल रहे. पटपड़गंज सीट पर 5 फरवरी को 60.70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.पटपड़गंज विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया निवर्तमान विधायक हैं. वह यहां से तीन बार के विधायक हैं लेकिन इस बार आप ने यहां से प्रत्याशी बदल लिया. विपक्ष ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ एंटी-इन्कम्बेंसी की लहर है. इस डर से ही आप ने प्रत्याशी बदल दिया. पटपड़गंज सीट पर तीन चुनावों का हाल2020 में मनीष सिसोदिया को बेहद कम मार्जिन से जीत मिली थी. उन्हें 70,163 वोट मिले थे और रविंद्र नेगी को 66,956 वोट हासिल हुए थे. मनीष सिसोदिया के वोट में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई थी जबकि बीजेपी का वोट शेयर यहां 13 प्रतिशत बढ़ गया था. कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही थी. 2015 में मनीष सिसोदिया अच्छे अंतर से चुनाव जीत गए थे और उन्हें 12.05 प्रतिशत अधिक वोट हासिल हुए थे. जबकि उनके मुकाबले बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी को 46,716 वोट मिले थे. सिसोदिया को 75,477 वोट प्राप्त हुए थे. कांग्रेस उस चुनाव में भी तीसरे स्थान पर रही थी. 2013 में मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से पहली बार चुनाव लड़ा था और उन्हें 41 प्रतिशत वोट मिले थे. उनके मुकाबले बीजेपी के नकुल भारद्वाज को 32.04 और कांग्रेस के अनिल चौधरी को 23.21 फीसदी वोट मिले थे.इसलिए चर्चा में है पटपड़गंजसिसोदिया की सीट बदले जाने और अवध ओझा की उम्मीदवारी के कारण भी पटपड़गंज सीट चर्चा में रही है. अवध ओझा यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग क्लास चलाते हैं. अपने पढ़ाने के तरीके और लेक्चर के कारण वह चर्चा में रहते हैं. वह दो महीने पहले ही आप में शामिल हुए थे. ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल के बाद AAP ने पहली बार बताया पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, रिजल्ट से पहले बढ़ा दी BJP की टेंशन
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Patparganj Election Result 2025 Update: पटपड़गंज से रविंदर सिंह नेगी 28072 वोटों से जीते चुनाव
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर कांउटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी को सबसे ज्यादा 74,060 वोट मिले हैं. वह 28,072 मतों से चुनाव जीत चुके हैं. उनके निकटतम विरोधी और आप प्रत्याशी अवध ओझा 45,988 वोट हासिल करने में कामयाब हुए.