Patparganj Election Result Live: पटपड़ंज सीट से अवध ओझा ने मानी हार, BJP प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी जीते चुनाव

Patparganj Election Result 2025 Live: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप (AAP) के अवध ओझा चुनााव हार गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें 28072 वोटों से करारी शिकस्त दी.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 08 Feb 2025 02:19 PM

बैकग्राउंड

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट वोटों की काउंटिंग समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी को विजेता घोषित किया है. उन्हें कुल...More

Patparganj Election Result 2025 Update: पटपड़गंज से रविंदर सिंह नेगी 28072 वोटों से जीते चुनाव 

पटपड़गंज विधानसभा सीट पर कांउटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी को सबसे ज्यादा 74,060 वोट मिले हैं. वह 28,072 मतों से चुनाव जीत चुके हैं. उनके निकटतम विरोधी और आप प्रत्याशी अवध ओझा 45,988 वोट हासिल करने में कामयाब हुए.