Avadh Ojha Net Worth: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा ने गुरुवार (16 जनवरी) को नॉमिनेशन फाइल किया. अवध ओझा के हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल चल संपत्ति 4.85 करोड़ रुपये है. वहीं पत्नी की कुल संपत्ति 59 लाख रुपये है.

उनकी कुल अचल संपत्ति 1.45 करोड़ रुपये है. बिसरख, जीजेडबी में दो फ्लैट हैं. पत्नी की अचल संपत्ति की कीमत 1.63 है. अवध ओझा पर 80 लाख रुपये का लोन है. वहीं पत्नी पर 21.7 लाख रुपये का लोन है.

क्या बोले अवध ओझा?अवध ओझा ने कहा कि हम पटपड़गंज की जनता को बेहतर शिक्षा देने का वादा कर रहे हैं, पटपड़गंज के हर एक बच्चे को हम अपनी कोचिंग में शिक्षा देंगे. उनका एडमिशन से लेकर क्लास सब मुफ्त रहेगी.

बच्चों को मुफ्त क्लास देंगे- अवध ओझा

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान अवध ओझा ने कहा कि उन्होंने पटपड़गंज की जनता से यह वादा किया है कि उनकी जो ऑनलाइन क्लासेस चलती है, उसमें उनके बच्चों को मुफ्त एडमिशन देंगे. इतना ही नहीं उनकी क्लासेस भी मुफ्त रहेगी. 

पिछले दो बार से पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया विधायक रहे हैं और शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में यहां पर काफी काम करने का दावा भी किया है, लेकिन इस बार उन्होंने पटपड़गंज सीट से चुनाव न लड़के जंगपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी बिगुल फूका है. 

नामांकन दाखिल करने के बाद आज अवध ओझा ने पटपड़गंज के शिव मंदिर में पत्नी के साथ पूजा अर्चना की. अवध ओझा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि हम ज्ञान का दीपक जलाकर जनता के बीच में उजाला फैलाएंगे और पटपड़गंज की जनता बेहतर शिक्षा की हकदार है और वह शिक्षा हम देंगे. 

Delhi Election 2025: हरि नगर से कटा टिकट तो भड़कीं MLA राजकुमारी ढिल्लों, क्या AAP को देनी वाली हैं झटका?