Delhi Poll 2025: हरि नगर विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लों को टिकट देने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया. इससे वह बेहद नाराज हैं. उन्होंने 'आप' के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उसपर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं. 'आप' ने राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरेंद्र कुमार सेतिया को टिकट दिया है. राजकुमारी ढिल्लों का कहना है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'आप' को एक्सपोज करेंगी.
उन्होंने बयान जारी कर कहा, ''मैं, राजकुमारी ढिल्लों, हरीनगर की जनता की तरफ से आप को इस बात से अवगत कराना चाहती हूं कि मैं इस क्षेत्र से 'आप' की प्रतिनिधि रही हूं और आज आप को यह बताना चाहती हूं कि पार्टी ने न सिर्फ मेरे साथ, बल्कि दिल्ली की जनता के साथ भी अन्याय किया है. मेरे और हरि नगर की जनता के साथ हुए इस अन्याय और अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रही हूं.'' ढिल्लों ने हरि नगर के घंटा घर में इसका आयोजन करने का फैसला किया है.
'आप' पर लगाया पैसा लेकर टिकट देने का आरोप
ढिल्लों ने कहा, ''मैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को यह बताना चाहती हूं कि कैसे पार्टी के लोग चंद लालच के लिए हरि नगर की जनता के साथ छल कर रहे हैं. आप सभी से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में शामिल होकर सच को उजागर करने में हमारा साथ दें."
नामांकन से ठीक पहले कटा राजकुमारी ढिल्लों का टिकट
राजकुमारी ढिल्लों ने यह आरोप भी लगाया है कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पार्टी अब बेईमान पार्टी बन गई है, जो टिकट देने के लिए मोटे पैसे मांगती है. हरि नगर सीट 2013 से 'आप' के पास है. यह 'आप' के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है. प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद राजकुमारी ढिल्लों ने प्रचार भी शुरू कर दिया था और 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करने वाली थीं, लेकिन अचानक उनका टिकट काट दिया गया.
ये भी पढ़ें - Delhi Acid Attack: लड़की करती थी दो लड़कों से प्यार, फिर पता चलते ही..., हैरान करने वाली है लव ट्राएंगल की कहानी