दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने बड़ा ऐलान किया है. सोनिया विहार में 6 किलो मीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. राजधानी में यातायात में सुधार के लिए प्रवेश वर्मा ने इस बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा की. नानकसर गुरुद्वारा से शनि मंदिर (यूपी बॉर्डर) तक इसकी लंबाई 6 किमी होगी. एलिवेटेड रोड के निर्माण से यातायात होगा सुगम और लोगों को जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा. इस परियोजना से दिल्ली और यूपी के लाखों लोगों को फायदा होगा. यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है.

क्या बोले दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार के इस फैसले पर कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "दिल्ली के ये जो सरकार चुनकर आई है वो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में तेजी से काम कर रही है. उसी का उदाहरण है कि आज हमारे लोकप्रिय मंत्री प्रवेश वर्मा ने यमुनापार की इतनी बड़ी समस्या को समाधान तैयार किया. मैंने इस समस्या को मंत्री जी के ध्यान में लाया. तुरंत उन्होंने अधिकारियों को बुलाया. पहले फेड के अधिकारी सोनिया विहार पुस्ता की पूरी रिपोर्ट लेकर आए. इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आए. कल मुख्यमंत्री के सामने इसको प्रस्तुत किया गया."

'अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपये'

कपिल मिश्रा ने आगे कहा, "हमारे यमुनापार और करावल नगर के लोगों के लिए आपका (प्रवेश वर्मा) यहां आना वरदान की तरह है. नानकसर से लेकर दिल्ली यूपी बॉर्डर तक लगभग साढ़े पांच किलोमीटर का जो पुस्ता है उसको डबल करने की योजना को आज प्रवेश वर्मा जी ने मंजूरी दी है. अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपये है. लाखों लोग यहां से निकलते हैं. लाखों लोगों की सालों पुरानी एक समस्या को चुटकियों में समाधान हो गया."

प्रवेश वर्मा की तारीफ करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि आपके ऊपर आपके पिता की झलक दिखाई देती है. जैसे वो दिल्ली की समस्याओं का समाधान करते थे उसी तरह से आपने इन लाखों लोगों की समस्या का समाधान किया है.