Delhi News: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के एमपी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. परिणीति और राघव के शादी में बी-टाउन के सेलेब्स के अलावा राजनीति जगत के चेहरे भी शामिल हुए. इस कपल को सोशल मीडिया पर अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी नवविवाहित जोड़े को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी है.


आप ने परिणीति-राघव को दी शुभकामनाएं


आम आदमी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया X पर एक तस्वीर के साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को बधाई दी गई. आप ने दोनों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘नई शुरुआत के लिए हमारे सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को AAP परिवार की ओर से शुभकामनाएं, आप दोनों को प्यार और खुशियों की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ आप की तरफ से शेयर की फोटो काफी दिलचस्प है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है.


पत्नी के साथ सीएम केजरीवाल भी हुए शामिल


आप पार्टी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ इन तीनों नेताओं की पत्नियां भी दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में पंजाब के सीएम भगवंत मान राघव के कस के पकड़े नजर आ रहे हैं, वहीं सीएम केजरीवाल अपने सादे लिबास में संजय सिंह और सीएम मान के बीच में खड़े फोटो के लिए पोज करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इन तीनों की पत्नियां परिणीति के बगल में खड़े कैमरा के लिए पोज करती दिखाई दे रही हैं. 


बता दें कि परी-राघव की शादी झीलों के शहर उदयपुर के लग्जरी ‘द लीला पैलेस’ में बड़ी धूमधाम से हुई. दोनों की शादी में परिवार के लोगों के अलावा कुछ खास दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रतिनिधिमंडल की अमित शाह से मुलाकात, जानें पूरा मामला