Pankaj Singh News: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में पूर्वांचल के चेहरे के तौर पर पहली बार के विधायक पंकज कुमार सिंह को जगह मिली है. वो पेशे से दंत चिकित्सक (सर्जन) हैं.
गुरुवार (20 फरवरी) को मंत्री पद की शपथ लेने वाले सिंह (48) ने विकासपुरी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र यादव को 12,000 से अधिक मतों से हराया. आप नेता महेंद्र यादव लगातार तीन चुनावों से इस सीट पर जीत दर्ज कर रहे थे.
वह दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के महासचिव हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आकर राजधानी में बस गए लोगों को पूर्वांचली कहा जाता है और वे राष्ट्रीय राजधानी के कई निर्वाचन क्षेत्रों में अपना प्रभुत्व रखते हैं.
'नई सरकार के सामने कई प्राथमिकताएं हैं शामिल'विधायक पंकज कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नई सरकार के सामने कई प्राथमिकताएं हैं जिनमें सड़कें, अस्पताल, स्कूल, पेयजल आपूर्ति और यमुना नदी की सफाई शामिल है.
'दिल्ली के सपने को पूरा करना होगा'उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों को जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे उन्हें नहीं दी गई हैं. हमारा प्रयास राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को सुविधाएं प्रदान करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करना होगा.’’
विधायक पंकज कुमार सिंह ने 1998 में बिहार के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय से दंत चिकित्सा में स्नातक की डिग्री हासिल की. दिल्ली मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल किए जाने को बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से भी जोड़कर देखा जा रहा है जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.
MCD के पार्षद के रूप में कर चुके हैं कामपंकज सिंह विधायक चुने जाने से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पार्षद रह चुके हैं. उनके पिता भी एमसीडी के कमिश्नर थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में महेंद्र यादव को 12,876 वोटो के अंतर से हराया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में टूटी परंपरा! राजघाट नहीं कैबिनेट मंत्रियों के साथ यमुना किनारे पहुंचीं CM रेखा गुप्ता