दिल्ली में टूटी परंपरा! राजघाट नहीं कैबिनेट मंत्रियों के साथ यमुना किनारे पहुंचीं CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की बैठक से पहले यमुना मइयां का आशीर्वाद लिया.
दिल्ली वासुदेव घाट पर शंख और घंटे की आवाज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भजन बजाया गया. मंत्रों का उच्चारण किया गया.
दिल्ली में ऐसा देखा गया है कि शपथ से पहले या सरकार बनने के बाद नेता अक्सर राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते थे. लेकिन इस बार दिल्ली की नई सरकार शपथ के बाद यमुना मइयां के शरण में पहुंची. ऐसा इसलिए क्योंकि यमुना की गंदगी के मुद्दे ने दिल्ली के चुनाव की हवा को बदल दिया.
नई सीएम का यह कार्यक्रम पहले से तय था. ऐसे में वासुदेव घाट पर पूरी तैयारी की गई थी.
मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की। यहां बीजेपी के कई बड़े नेता और दिल्ली के कई लोकसभा सांसद भी मौजूद रहे.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अगले तीन साल में यमुना को साफ करने की रणनीति बनाई गई है.
शपथ के बाद कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम विकसित दिल्ली के लिए काम करेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे.