Padma Awards Nomination Process: देश में हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है.लेकिन क्या आपको यह जानकारी है कि पद्म पुरस्कार के लिए ख़ास लोगों के साथ-साथ आम लोग भी इसके लिए नाम दर्ज करा सकते हैं. आइये आपको बताते हैं.


ऐसे लोग पा सकते हैं पद्म पुरस्कार


पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में से एक है. भारत सरकार की तरफ से हर साल तीन श्रेणियों पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण में पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि पद्म पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो समाज की भलाई और योगदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.. ऐसे  में कई ऐसे लोग होते हैं जो समाज में अपनी अलग पहचान बनाते है और अगर अपना जीवन समाज औऱ देश हित के लिए समर्पित कर दें तो उनके लिए यह बड़ी बात होगी. ऐसे किसी भी आम या खास व्यक्ति के लिए पद्म पुरस्कार दिया जा सकता है.


तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं पुरस्कार 


इसमें नॉमिनेशन की प्रक्रिया आम जनता के लिए भी खुली होती है और कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के लिए सिफारिश भी कर सकता है व अपना खुद का नाम भी नॉमिनेट कर सकता है. अब आपके लिए पद्म पुरस्कार की श्रेंणी जान लेना भी ज़रूरी है. पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाता है. इसमें पद्म विभूषण जो असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए होता है. पद्म भूषण उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है और पद्म श्री प्रतिष्ठित सेवा के रूप  शामिल हैं.


नॉमिनेशन की प्रक्रिया 


सबसे पहले आपको पद्म पुरस्कार के पोर्टल पर जाना होगा.  पोर्टल पर नोटिफिकेशन वाले टैब पर क्लिक करने के बाद इसमें आपको पद्म अवार्ड पाने वाले लोगों की लिस्ट दिखाई देगी और साथ में एक टैब भी आपको तब पर क्लिक करना है. इस टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पूरा फॉर्म आएगा जिस पर नामांकन भरने से जुड़ी पूरी जानकारी दर्ज होती है. इसके अनुसार रजिस्टर करके आप अपना नामांकन भेज सकते हैं.


यह भी पढ़ें:-


दिल्लीवालों को राहत: 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोंरेट्स-सिनेमा हॉल, खत्म होंगा वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद


अब बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी Covishield और Covaxin, इतनी हो सकती है कीमत