Kiran Bedi On India Strikes in Pakistan: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई इस एयर स्ट्राइक पर अब पूर्व आईपीएस और पुद्दुचेरी की राज्यपाल रहीं किरण बेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
किरण बेदी ने कहा, "भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकनों पर हमला किया. ये वही 9 ठिकाने थे जहां आतंक की फैक्ट्रियां, उनके घर और लीडरशिप थीं. भारत सरकार ने वही किया जो कहा था. मैं समझती हैं ये रिएक्शन नहीं है ये एक्शन है. ये 15 दिन बाद सोच समझकर लिया गया एक्शन है. ये भारत सरकार की काबिलियत है."
'पाकिस्तान में घुसकर मारा'पूर्व आईपीएस ने आगे कहा, "ये हमला कहीं और नहीं बल्कि वहीं किया गया जहां आतंक की फैक्ट्री थी. ये एयर स्ट्राइक बॉर्डर के पास कैंप्स में नहीं बल्कि घुसकर की गई है. पाकिस्तान के पंजाब में जाकर मारा है. ये हिंदुस्तान की क्षमता और समझदारी है."
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकाने तबाहबता दें कि भारतीय सेना की ओर से मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट तक चले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया. इस एयर स्ट्राइक के बारे में भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि 25 मिनट में आतंकियों की पनाहगाहों को चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाया गया. इनमें वो ठिकाने भी थे जहां कभी कसाब और हेडली जैसे आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया था.