ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अहजर के परिवार के 14 सदस्य ढेर कर दिए गए. इस बीच मसूद अजहर को लेकर बीजेपी की प्रवक्ता राधिका खेरा ने कहा कि उसे इतनी आसान मौत नहीं मिलेगी. सूत्रों की मानें तो अजहर का भाई आतंकी रऊफ असगर ऑपरेशन में गंभीर रूप से घायल हुआ है.
हर सांस तेरे लिए सजा बनेगी- राधिका खेरा
आतंकी मसूद अजहर का जिक्र कर बीजेपी की प्रवक्ता ने कहा, "इतनी आसान मौत थोड़ी मिलेगी. भारतीय सेना तुझे गोली से नहीं, तड़पा-तड़पा के इतिहास से मिटाएगी. हर सांस तेरे लिए सज़ा बनेगी."
'खूनखराबे का खानदान सब खत्म'
राधिका खेरा ने अपने एक और सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मसूद अजहर के ‘वारिस’ खत्म. 14 लाशें गिनी गईं. बीवी-बेटा-पूरा खूनख़राबे का खानदान, सब खत्म. सिर्फ़ बदला नहीं, भारत ने नस्लें जला दीं. मोदी जी ने चेताया था कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी. भारतीय सेना ने जलते घरों में वो भविष्य लिखा जो पाकिस्तान सपने में नहीं सोच सकते. जय हिन्द."
'नया भारत घर में घुसकर मारता है'
इसके साथ ही राधिका खेरा लिखा, "ये नया भारत है. घर में घुस कर मारता है. और फिर हमारी थल सेना-वायु सेना की जांबाज़ महिलाएं देश को इसकी पूरी सूचना प्रेस वार्ता के ज़रिए देती है. जय हिन्द."
बता दें कि राधिका खेरा ने जिन जांबाज महिलाओं का जिक्र किया है वो सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह हैं. सोफिया कुरैशी कर्नल हैं तो वहीं व्योमिका सिंह एयरफोर्स की विंग कमांडर हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को दोनों महिला अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी.
'9 आतंकी कैंपों को पूरी तरह से बर्बाद किया गया'
कर्नल सोफिया ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए लॉन्च किया गया था. इस कार्रवाई में 9 आतंकी कैंपों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से इसे बर्बाद किया गया.