India Strikes: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. ये कार्रवाई बीती रात 1:44 बजे को किया गया. तीनों सेनाओं की समन्वित कार्रवाई में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी तरह तबाह कर दिया गया. इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया दी है.

संजय सिंह ने ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा देश है. पूरी दुनिया में आतंकवाद को फैलाने का काम पाकिस्तान करता है. भारत लंबे समय से उसका निशाना रहा है. सेना की यह कार्रवाई जरूरी थी और इसका हम स्वागत करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी. सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. हमें अपनी सेना पर गर्व है और पूरा देश उनके साथ खड़ा है. 140 करोड़ भारतवासियों का विश्वास और गर्व सेना के साथ है."

संजय सिंह ने की ये अपील

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि हमने सर्वदलीय बैठक में भी स्पष्ट कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में हम सरकार के साथ हैं. संजय सिंह ने यह अपील भी की कि जो भी देश आतंकवाद के खिलाफ हैं, उन्हें भारत का साथ देना चाहिए ताकि वैश्विक स्तर पर आतंक के खिलाफ एक सशक्त संदेश जाए.

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही लगातार देशवासियों सहित विपक्षी पार्टियां भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की मांग कर रही थी.