Delhi News: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में रोड रेज की एक घटना में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद सोमवार को पुलिस हिरासत में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद काफी संख्या में लोग जमा हो गए. पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में पुलिस उत्पीड़ण के खिलाफ नारेबाजी की. सूरज प्रकाश के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से उसकी मौत हुई. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना जहांगीरपुरी की ओर जाने वाली सड़क पर आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के समीप रविवार देर रात 'रोड रेज' की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस के एक गश्ती दल ने झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष झगड़ते रहे, जिसके बाद गश्ती दल ने आदर्श नगर थाने से पुलिस टीम को बुला लिया. 


जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तीन लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग वहां से भाग गए. अधिकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद तीन लोगों में सूरज प्रकाश भी शामिल था, जिसे तड़के करीब चार बजे मेडिकल जांच के लिए जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया. तीनों को कानूनी कार्रवाई के लिए थाना लाया गया, जहां अचानक सूरज प्रकाश की तबीयत बिगड़ गई. अधिकारी के मुताबिक सूरज को फिर से बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 


पुलिस ने मेरे भाई को मार डाला


उत्तर पश्चिम दिल्ली के मजलिस पार्क के रहने वाले सूरज प्रकाश के भाई ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने सूरज प्रकाश की हत्या की है. उनका आरोप है कि पुलिसवालों ने मेरे भाई को मार डाला. वे लोग इलाके से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने दो लोगों को लड़ते हुए देखा. बीच-बचाव की कोशिश के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसे डंडा मारा और उसे जाने के लिए कहा. मेरे भाई ने अपना मोबाइल फोन निकाला और घटनास्थल का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने यह देखते ही उस पर हमला कर दिया. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि मौके पर छह से सात पुलिसकर्मी मौजूद थे और वे सभी नशे में धुत थे. इसके जवाब में दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की न्यायिक जांच की जा रही है.


AAP विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने के आरोप में 1 शख्स गिरफ्तार, जानें मौके से क्यों भागने लगे लोग?