Omicron Case in Delhi: दुनिया के कई देशों में फैल चुका कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन अब भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. यहां सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में सामने आए हैं. नए मामलों के साथ राजधानी में ओमिक्रोन के कुल 57 मामले हो चुके हैं. इसके बाद सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में मिल चुके हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 213 लोग इस वायरस के नए वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं.      

इन राज्यों में फैला ओमिक्रोनकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रोन के दिल्ली में 57, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14 और जम्मू-कश्मीर में तीन केस आ चुके हैं. साथ ही ओडिशा और यूपी में दो-दो आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक केस अभी तक सामने आया है. 

दिल्ली में कोरोना के 102 नए केस मिलेवहीं दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में अब भी पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी करीब बनी हुई है. रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए थे. ये 25 जून के बाद दूसरी बार है जब दिल्ली में सौ से ज्यादा मामले पाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें

Omicron in Delhi: दिल्ली में मिले 102 नए कोरोना मरीज, 25 जून के बाद सबसे ज्यादा, हर दिन बढ़ रही पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव मरीज

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां