Noida Road Accident News: दिल्ली से लगे नोएडा में रविवार (26 मई) की सुबह कथित तौर पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार से टक्कर लगने और कुछ दूरी तक हवा में उछलने के बाद एक शख्स की मौत हो गई. नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना करने वाले सफेद रंग के वाहन और उसके चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट की है. घटना कार तेजी और लापरवाही से चलाने की वजह से हुई.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने बताया कि गिझोर गांव के पास रहने वाले प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने आज सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन में संपर्क किया. उसने अधिकारियों को बताया कि उसके पिता जनक देव साह की कार से दुर्घटना में मौत हो गई है. इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और पोस्टमार्टम समेत कानूनी कार्यवाही जारी है.
ऑडी चालक की गिरफ्तारी के कई टीमें गठित
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा ने कहा कि वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अन्य पुलिस टीमों को भी मामले की जांच में लगाई गई हैं. एक सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित को एक सफेद ऑडी से टक्कर मारते हुए देखा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही कार ढूंढेगी और मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
11 दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
16 मई को नोएडा में इसी तरह की एक घटना में बीएमडब्ल्यू चला रहे एक नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद एक नर्स सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के बाद पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार में सवार दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से भाग गया.
गौतमबुद्धनगर, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर शामिल हैं, में 2023 में 1,176 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 470 लोगों की मौत हो गई और 858 लोग घायल हो गए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में 2022 में ऐसी 437 मौतें और 856 लोग घायल हुए थे.