Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बवाना स्थित एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान वह पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को याद कर बेहद भावुक हो गए. अब इसको लेकर दिल्ली में सियासत शुरू हो चुकी है. जहां बीजेपी ने इस पर पर तंज कसते हुए पोस्टर भी जारी किया तो वहीं अब दिल्ली कांग्रेस कमेटी की तरफ से भी आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया गया है.


कांग्रेस पार्टी के दिल्ली  प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kumar) ने सीएम केजरीवाल के भावुक अंदाज को दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जनता को भ्रमित करने वाली स्थिति बताया. उन्होंंने कहा, 'ऐसे मौके पर यह कहना कि मनीष सिसोदिया को स्कूल खोलने की वजह से जेल में डाला जा रहा है. यह दिल्ली की जनता को भ्रमित करने जैसा है. जबकि पूर्व डिप्टी सीएम अपने भ्रष्टाचार की वजह से आज दिल्ली के जेल में है.'


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पार्टी की जमकर पीठ थपथपाते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में जमकर विकास हुआ. आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की ही देन है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक मजबूत नींव रखी गई. जबकि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी द्वारा किया जाने वाला यह दावा कि दिल्ली में 32 से ज्यादा स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस खोले गए हैं तो यह दिल्ली की जनता को भी मालूम है कि कांग्रेस के समय बनाए गए इन्हीं सरकारी स्कूलों को दिल्ली सरकार द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है ना कि इनके द्वारा यह बनाए गए स्कूल है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने 500 स्कूल बनाने का वादा किया था. लेकिन यहां कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए स्कूलों को ही मरम्मत करवाकर उसका उद्घाटन किया जा रहा है. दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया द्वारा 12430 स्मार्ट क्लास रूम बनाने में हुए भ्रष्टाचार का मामला जांच के दायरे में है. एक स्मार्ट क्लॉस बनाने की लागत 17 लाख रुपये तय होने के बाद 23 लाख दिखाई गई. क्या यही मनीष सिसोदिया का सपना था कि शिक्षा क्रांति और सुविधाओं की आड़ में करोड़ों का गमन करना. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जेजे कलस्टर, पुर्नवास कॉलोनी और अनाधिकृत कॉलोनियों में गरीबों के बच्चों को कक्षा स्तर अनुसार ज्ञान नहीं है और लिखना पढ़ना नही आता. सरकारी स्कूलों से पास होने वाले इन क्षेत्रों के बच्चे औसत अंक के साथ पास होते हैं, जिनका भविष्य केजरीवाल सरकार की शिक्षा नीति बर्बाद कर रही है.


दिल्ली सीएम पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सीएम को ऐसे मौके पर घड़ियाली आंसू नहीं बहाना चाहिए. 15 वर्षों में दिल्ली के गरीब बच्चों को जिस शिक्षा गुणवत्ता को कांग्रेस की सरकार ने ऊंचाइयों  पर पहुंचाया था. केजरीवाल की शिक्षा नीति ने उसे धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का बयान कि ‘सच्चाई हमेशा सामने आती है’ बिलकुल सही है. क्योंकि कोविड के दौरान जब दिल्लीवासी जीवन से जूझ रहे थे, केजरीवाल-मनीष नई शराब नीति बनाने के लिए दिल्ली को बर्बाद करने का षडयंत्र रच रहे थे. आज मनीष सिसोदिया जेल में है उसके पीछे भी केजरीवाल नीति जिम्मेदार है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से विरोध किया था और दिल्ली सरकार की शराब नीति में हुए रिकार्ड तोड़ भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियां जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर बढ़ी तकरार! अब संजय सिंह ने LG पर साधा निशाना, बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'