Delhi: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. इसी के साथ ही कोहरा और धुंध भी पड़ रही है. इस कारण यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.  वहीं उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है, जिसके कारण नार्दन रेलवे के तहत चलने वाली कई ट्रेनें देर से चलाई जा रही है. सोमवार की सुबह भी कई ट्रेनें देर से चलेंगी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 17 जनवरी को सात ट्रेनें देरी से चल रही हैं.


उत्तर रेलवे के हवाले से एएनआई ने ट्वीट किया है कि, "कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली सात ट्रेनें देरी से चल रही हैं."






 


उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में छाया रहेगा घना कोहरा


वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार सुबह उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने कहा कि, "पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा और पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा होने की संभावना है."


अभी ठंड का सितम रहेगा जारी


वहीं मौसम एजेंसी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी हाड़ कंपा देने वाली ठंड की की स्थिति बने रहने की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी कोल्ड डे की स्थिति की भी भविष्यवाणी की गई है.


ये भी पढ़ें


Covid-19: दिल्ली-मुंबई में घट रहे कोरोना केस, IIT मद्रास का दावा- R वेल्यू में भी कमी, क्या जल्द खत्म होगी महामारी?


Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते भी जारी रहेगा सर्दी का 'सितम', जानिए कितना सताएगी सर्दी