Noida Twin Tower Blast: नोएडा के सेक्टर 93A (Noida Sector 93A) स्थित ट्विन टावर (Twin Towers) को गिरा दिया गया है. टावरों को गिराने में 9-10 सेकेंड का वक्त लगा. टावर को गिराने के दौरान प्रशासन ने अपनी तरफ से हर तरह की सावधानी बरती. इस दौरान 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को रहने की अनुमति नहीं थी. बिल्डिंग को गिराने की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही थी. भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि बस एक बटन दबाते ही 60 सेकंड के अंदर इतनी बड़ी बिल्डिंग को गिराया गया हो.


साइट पर अभी कितना मलबा है?


मिली जानकारी के मुताबिक, साइट पर इस समय 55,000 से 80,000 टन मलबा है, जिसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.


मलबे को हटने में कितना वक्त लगेगा?


बताया जा रहा है कि दोनों टावरों का मलबा करीब 55,000 से 80,000 टन है, जिसे हटाने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा. 


धूल की स्थिति क्या है?


नोएडा प्राधिकरण की सीइओ रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया, 'सारा मलबा साइट के अंदर ही है. थोड़ा मलबा रोड पर आया है. साइट का निरिक्षण किया जा रहा है. धूल तुरंत हट गई थी. थोड़ी देर में सफाई का काम शुरू होगा. गैस और बिजली की सप्लाई दोबारा जल्द शुरू की जाएगी.


सोसाइटी के लोग वापस कब तक आएंगे?


आसपास के लोगों को 6.30 बजे के बाद अपने घरों में आने की इजाजत होगी. इससे पहले स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया जाएगा. 


आसपास के घरों की क्या है स्थिति?


जानकारी के मुताबिक कुछ आसपास के पेड़ को नुकसान हुआ है. बाकी सेफ डिमोलिशन है. बिल्डिंग के ध्वस्त किए जाने के बाद पुलिस से लेकर एनडीआरएफ, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद हैं. तो वहीं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. एंटी स्मॉग गन भी लगाई गई हैं.


ये भी पढ़ें-


Noida Twin Tower Demolition Photos: धुएं की सफेद चादर से ढंक गया पूरा इलाका, ट्विन टावर ब्लास्ट की वो तस्वीरें, जो देखना चाहेंगे आप


Twin Towers Demolition Video: ऑपरेशन डायनामाइड, देखिए- ट्विन टावर ब्लास्ट का दिल दहलाने वाला वीडियो