Noida News: अगर आप नोएडा में रहते हैं या किसी काम से 5 अक्टूबर को नोएडा जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. क्योंकि 5 अक्टूबर के दिन नोएडा कि सड़कों पर वाहनों के लिए कुछ नियम बनाए गए है. वहीं कुछ सड़के बंद भी रहने वाली है. ऐसे में अगर आप भी बाहर निकलने वाले हैं तो जरूर जानें कि 5 अक्टूबर के लिए क्या होगा ट्रैफिक नियम. दरअसल ट्रैफिक विभाग कि ओर से आमजन को एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से दशहरा खत्म होने तक सेक्टर-21ए स्टेडियम और सेक्टर-62 में कुछ ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेंगे वहीं कुछ रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.


कौन से मार्ग पूरी तरह रहेंगे बंद?
ट्रैफिक पुलिस कि तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक 5 अक्टूबर को दिन में 2 बजे से सेक्टर 12/22 और 56 कि तरफ से नोएडा स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा सेक्टर 10 और 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12/22 और 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. वहीं सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से सेक्टर 21 तक, मैट्रो अस्पताल चौक से सैक्टर 12/22 चौक, सेक्टर 31और  25 चौक से सेक्टर 21 तक, सेक्टर 22, 23, 24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से रिलाइन्स चौक तक आखिर में सेक्टर 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21, 25 स्पाईस मॉल चौक की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा.


कहां होगा डायवर्सन?
कुछ मार्गों पर यात्रियों को डायवर्सन का सहारा लेना होगा. जैसे टेलीफोन एक्सचेंज चौक की ओर से सैक्टर 12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सैक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. सेक्टर 12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 57 चौराहा, गिझौड से एनटीपीसी, सैक्टर 31.25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा, सेक्टर 12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक, हरौला ,झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. वहीं डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से स्पाईस, एडोब चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.


सेक्टर 62 में होगा ये रूट डायवर्सन
जरूरत  पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जायेगा. यहां वाहन सेक्टर 59 तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें. वहीं सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को जरूरत पड़ने पर रोका जा सकता है या फिर यह वाहन सेक्टर 59 तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.



ये भी पढ़ें


दिल्ली में BSES को बिजली सब्सिडी देने के मामले में अनियमितता का आरोप, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश


Delhi News: वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने पर फोकस, 30 प्रिंसिपल्स को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी भेज रही दिल्ली सरकार