Noida Twin Tower News: नोएडा में बने सुपरटेक ट्विन टावर को 22 मई को गिराया जाना था लेकिन इसे गिराने वाली कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से  3 महीने का ज्यादा समय मांगा था. अब कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद इसे 28 अगस्त को गिराया जाएगा. टावर को गिराने की तैयारियां तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि इसे गिराने के लिए ट्विन टावर के 32 मंजिल में से 17  फ्लोर पर विस्फोटक लगाया जाएगा, जिसमें से 10 मंजिल के सभी हिस्सों पर और बचे 7 मंजिल के आधे हिस्से में विस्फोटक लगाया जाएगा. फिलहाल विस्फोटक लगाने का काम जारी है और ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग के मुताबिक लगभग आधा काम हो चुका है.


टेस्ट ब्लास्ट में मजबूत निकला टावर


बता दें कि 10 अप्रैल को ट्विन टावर में चल रहे काम को चेक करने के लिए एक ट्रायल ब्लास्ट किया गया था, जिसकी जानकारी देते हुए एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष मेहता ने बताया, 'सुपरटेक ट्विन टावर के ट्रायल ब्लास्ट की जो रिपोर्ट सामने आई उसमे देखा गया कि यह टावर काफी मजबूत है. कुछ फ्लोर तो उम्मीद से ज्यादा मजबूत निकले, इसीलिए इसे गिराने में अब पहले से ज्यादा विस्फोटक भी लगेगा. '


उत्कर्ष मेहता ने बताया कि टावर मजबूत है इसलिए उसमे विस्फोटक ज्यादा लगेगा इसके साथ उसे भरने में भी ज्यादा वक्त लगेगा, हालांकि, अब कंपनी को यह पता चल गया है कि इस टावर का बेसमेंट काफी मजबूत है, इसलिए पहले 2-2 रैप्स पर पूरी बिल्डिंग गिराने की तैयारी थी. लेकिन 32वें फ्लोर से 6वें फ्लोर तक 4-4 रैप्स है और 6वें फ्लोर से बेसमेंट में 6-6 रैप्स किया जा रहा है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कम्पनी 17 फ्लोर पर विस्फोटक लगा रही है, जिसमें से 10 प्राइमरी है जिनके पूरे हिस्से में विस्फोटक लगेगा बाकी 7 सेकेंडरी है जिनके कुछ हिस्सों में विस्फोटक लगाया जाएगा.


28 अगस्त से पहले होगा ध्वस्तीकरण


वहीं, 28 अगस्त को होने वाली ध्वनस्तीकरण पर एडिफिस कंपनी का मानना है कि वो इस तारीख से पहले ट्विन टावर को गिरा देंगे. कंपनी के मुताबिक, अभी 55 % काम हो चुका है और बाकी जून के आखिर हफ्ते में आकलन किया जाएगा कि कितना काम हुआ है और कितना बाकी है. उस हिसाब से ट्विन टावर को गिराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 


Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में Planning Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


JNU PG Admissions 2022: जेएनयू ने PG कोर्सेस के लिए भी चुना CUET, इस साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन