JMI UPSC Free Residential Coaching Registrations 2022: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI University) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (JMI Coaching Residential Academy) ने इस सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये आवेदन यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी के लिए हैं. बता दें कि जेएमआई में हर साल योग्य उम्मीदवारों को चुनकर उन्हें यूपीएससी परीक्षा (JMI Free Residential Coacching) के लिए फ्री में तैयारी करवायी जाती है साथ ही रहने की जगह भी दी जाती है. इसके लिए हर साल देशभर से छात्र आवेदन करते हैं और प्रवेश परीक्षा (JMI UPSC Free Coaching Entrance) के आधार पर उनका चयन किया जाता है. इस बार के आवेदन शुरू हो गए हैं.


एक खास वर्ग को ही मिलती है सुविधा -


ये भी जान लें कि इस फ्री कोचिंग (JMI Free UPSC Coaching Registrations 2022) के लिए एससी, एसटी, माइनॉरिटी क्लास और महिला कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं. ये कोचिंग केवल एक खास वर्ग को ही दी जाती है. ये मुख्य रूप से वह वंचित वर्ग है जो यूपीएससी की महंगी तैयारी करने में सक्षम नहीं है.


जेएमआई यूपीएससी कोचिंग की जरूरी तारीखें –


जेएमआई की फ्री कोचिंग के लिए 15 जून 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. ये एग्जाम दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहटी, पटना, बंगलुरु, केरल के सेंटर्स पर आयोजित होगा.


इस वेबसाइट से पाएं जानकारी –


जेएमआई की इस फ्री कोचिंग सुविधा को यूजीसी द्वारा अनुदान दिया जाता है. इसके बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए जेएमआई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता था – jmi.ac.in या jmicoe.in


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में Planning Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


JNU PG Admissions 2022: जेएनयू ने PG कोर्सेस के लिए भी चुना CUET, इस साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI