Noida Police Bribe News: नोएडा (Noida) पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. पुलिस ने नौकरी करने वाले युवक को अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर बना दिया. इस मामले के निपटारे के लिये पुलिस ने 25 हजार रुपये का सौदा किया. सेक्टर 58 थाने में रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद इस मामले में डीसीपी नोएडा हरीश चंद्रा ने चौकी इंचार्ज लोकेश शर्मा सहित हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित किया.  


पहले की 50 हजार रुपये की मांग


पीड़ित नवरंग तिवारी ने लिखित शिकायत देकर पुलिस के आलाधिकारी को इसकी जानकारी दी थी. डीसीपी ने बताया कि नोएडा के बिशनपुरा गांव से पहुंचे पिड़ौत को पूछताछ के लिए लाया गया और पूछताछ में पीड़ित पर लगे आरोप गलत साबित हुए. उसके बाद भी नोएडा सेक्टर 57 चौकी इंचार्ज लोकेश शर्मा और तीन कांस्टेबल ने फर्जी नशीले पदार्थ बेचने के मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने की भी बात कही. जिससे पीड़ित घबरा गये और पीड़ित ने पुलिस कर्मी से छोड़ने की मांग की. वहीं काफी मन्नत करने पर पुलिसकर्मी ने छोड़ने की एवज मे 50 हजार रूपये की मांग की लेकिन पीड़ित ने बताया कि वह बहुत गरीब है जिसके बाद 25 हजार रूपये में मामला फाइनल हो गया. वहीं पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित से रिश्वत लेते हुए वीडियो कैमरे मे कैद हो गई.



आला अधिकारियों ने पीड़ित को छोड़ने को कहा था


पूरा मामला यह था कि लखनऊ इंटेलिजेंस की तरफ से एक जांच नोएडा में आई थी. उसी जांच में नोएडा के सेक्टर 57 चौकी इंचार्ज लोकेश शर्मा द्वारा की गई. उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने गलत तरीके से नवरंग तिवारी नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ भी की. कुछ नहीं मिलने पर नवरंग तिवारी को फर्जी तरीके से फंसाने की बात कही. जबकि सब इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा ने आला अधिकारियों को यह जानकारी देते हुए कहा कि नवरंग तिवारी से पूछताछ की गई और वह इन सब मामलों में संलिप्त नहीं है. आला अधिकारियों ने पीड़ित को छोड़ने की बात कही थी लेकिन अधिकारियों को गुमराह करके सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल साथ मिलकर छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.


एडीसीपी नोएडा ने ये जानकारी दी


एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि एक व्यक्ति है जिसको पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था. उससे इस बात की पूछताछ की गई थी कि वो मादम पदार्थ बेचता है. उसे छोड़ने के नाम पर उससे 20 हजार रुपए लिए गए. इसमें जांच की गई प्रथम दृष्टिया आरोप सत्य पाए गए. उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और जो आरक्षी इसमें पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है उसे हिरासत में लिया गया. उन्होंने ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने रेलवे से कहा- स्टेशनों पर दिव्यागों को फ्री में मिले व्हीलचेयर और मानवीय सहायता


Delhi News: पार्टी में किसी ने गलती ने चला दी गोली, 19 साल के युवक के गले में घुसी बुलेट, मौत