Noida Police: नोएडा में सीजीएसटी (CGST) के एक निरीक्षक को अपनी एक वरिष्ठ सहयोगी को 'अनुचित, अपमानजनक' संदेश भेजने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने कहा कि उपायुक्त स्तर की अफसर की शिकायत के आधार पर मामले में 20 सितंबर को फेज-3 थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन सीजीएसटी निरीक्षक तब से फरार था. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता, नोएडा की एक सीजीएसटी उपायुक्त हैं और शहर के सेक्टर 121 में रहती हैं.


व्हाट्सऐप पर भेजा था मैसेज
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके अधीनस्थ निरीक्षक ने उन्हें 'व्हाट्सऐप पर अनुचित, अपमानजनक संदेश' भेजा है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ''उन्होंने यह भी दावा किया कि अपने संदेशों में उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.'' अधिकारियों ने कहा कि उपायुक्त स्तर की अफसर की शिकायत के आधार पर मामले में 20 सितंबर को फेज-3 थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन सीजीएसटी निरीक्षक तब से फरार था.


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन में ही पूरी हो गई 49 फीसदी बारिश की कमी, आज फिर से येलो अलर्ट जारी


पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, "अफसर ने दावा किया कि उन्हें निरीक्षक से हानि की आशंका है और उन्होंने उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की. शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद से ही फरार आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया." पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506 और 509 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को बाद में स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


Kartavya Path Police Station: कर्तव्य पथ को मिला अपना पुलिस स्टेशन, इन क्षेत्रों की होगी निगरानी