नोएडा के सेक्टर 93A गेझा गांव में GAIA PLAY SCHOOL को नोएडा अथॉरिटी ने आज सील कर दिया है. दोपहर 12 बजे के करीब नोएडा अथॉरिटी की टीम पुलिसफ़ोर्स के साथ पहुंची और स्कूल को सील कर दिया. दरअसल पूरा मामला यह है कि साल 2004 से जिस जगह पर प्ले स्कूल है उस जमीन के पट्टे को प्रज्ञावतरण एजुकेशन सोसाइटी के नाम से करीब 1950 वर्ग मीटर जमीन का पट्टा नोएडा प्राधिकरण द्वारा दिया गया था.


इस जमीन के पट्टे की किस्तें साल 2013 तक पूरी करनी थी लेकिन पट्टा धारक द्वारा समय पर किस्त जमा नहीं की गई. जिसके बाद कंपाउंड इंटरेस्ट जुड़ता चला गया, और 31 जनवरी 2022 तक नोएडा प्राधिकरण का करीब 10 करोड़ 39 लाख रूपए का बकाया जमीन पट्टा धारक के ऊपर बकाया चढ़ है.


प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक़ नोएडा प्राधिकरण की ओर से 1 जनवरी 2019, 11 नवंबर 2019, 27 मई 2021 व जनवरी 2022 में कुल 4 बार नोटिस दिए जाने के बाद भी प्राधिकरण का 10 करोड़ 39 लाख से ज्यादा का बकाया जमा नहीं किया गया, जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए GAIA प्ले स्कूल पर सील लगाकर इस प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लिया.


GAIA प्ले स्कूल, संचालक अदिति जैन ने कहा कि मुझे नहीं बताया गया मेरे स्कूल को सील करने से पहले. 50 से ज्यादा लोग अचानक मेरे स्कूल पर आ धमके और सील करने लगे. उस वक्त छोटे छोटे बच्चे स्कूल के अंदर ही थे. मैंने उन बच्चों को बड़ी मुश्किल से अंदर भेजा. ये बात सही है कि मैंने किस्ते नहीं भरी. क्योंकि मैं समर्थ नहीं थी किश्तें भरने के लिए. मैं आसपास के मजदूर के बच्चों को फ्री में पढ़ाती हूं, तो मैंने प्राधिकरण को बोला भी कि किश्तें की टाइम थोड़ा बढ़ा दें लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज की सीलिंग के बारे में तो मुझे कुछ बताया ही नहीं गया था


पूरे मामले पर एबीपी न्यूज़ ने नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी से बात करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला.


इसे भी पढ़ें:


Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए की स्टंटबाजी, Video Viral होने पर पुलिस कर रही तलाश


Delhi: कार की पिछली सीट पर बेल्ट न लगाने वाले सावधान, दिल्ली में इतने लोगों का कटा चालान