Delhi News: एनडीएमसी (NDMC) ने नवनिर्मित कर्तव्य पथ (Kartavya Path) आइस्क्रीम और पानी बेचने वालों को अपनी ट्रॉलियां लगाने की अनुमति दे दी है. हालांकि एनडीएमसी ने इनकी अधिकतम संख्या भी तय की है. बुधवार को एनडीएमसी ने कहा कि कर्तव्य पथ पर अधिकतम 120 आइसक्रीम व पानी बेचने वाली ट्रॉलियां गाड़ियां ही अपना सामान बेच सकती है.  यही नहीं ट्रॉलियों को खड़ा करने के लिए पथ पर 6 स्थान भी सुनिश्चित किए गए हैं. इन स्थानों के अलावा इन ट्रॉलियों को और कहीं नहीं खड़ा किया जा सकता है.

कर्तव्य पथ पर बनाए गए 6 वेंडिंग जोन

नई दिल्ली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि सेंट्रल विस्टा लॉन और इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर 6 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर वेंडिंग जोन में  अधिकतम 15 आइसक्रीम ट्रॉलियां और पांच पानी के  कियोस्क लगाए जा सकते हैं. यानी कुल मिलाकर  120 ट्रॉलियां ही कर्तव्य पथ पर लगाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला कियोस्क और ट्रॉलियों के बेहतर प्रबंधन के लिहाज से लिया गया है.

Delhi News: ई-व्हीकल मालिकों के लिए गुड न्यूज! इस पोर्टल पर मिलेगा सभी चार्जिंग, बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की पूरी जानकारी, देखें यहां

इन 6 वेंडिंग जोन में ही खड़ी कर सकेंगे ठेली

उपाध्याय ने कहा कि इस संबंध में एक आदेश भी जारी कर दिया गया है. एनडीएमसी के आदेश में कहा गया है कि  आइसक्रीम ट्रॉली व्यापार लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं.  जिन 6 स्थानों पर ये ट्रॉलियां लगाई जा सकेंगी वे हैं...सी-हेक्सागोन के दक्षिण में, सी-हेक्सागोन रोड के उत्तर में,  मान सिंह रोड के दोनों तरफ, रफी अहमद रोड के दक्षिण में और रफी अहमद रोड के उत्तर में. 

केवल लाइसेंस धारक वेंडरों को ही अनुमतिइस आदेश का कड़ाई से पालन हो इसके लिए एनडीएमसी ने जिलाधियाकिरयों को पथ की कड़ाई से निगरानी करने के लिए सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती करने को कहा है. एनडीएमसी ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कि वेंडिंग जोन में केवल लाइसेंस धारक विक्रेता की ट्रॉलियां ही खड़ी हों.

उपाध्याय ने आगे कहा कि हम लोगों को कर्तव्य पथ पर बने जलाशयों में न कूदने को लेकर शिक्षित करेंगे और वहां प्रभावी पार्किंग प्रबंधन भी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि हम यह भी देखेंगे कि कर्तव्य पथ पर किसी प्रकार की गंदगी न हो. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक बने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था.

यह भी पढ़ें:

Delhi: कार की पिछली सीट पर बेल्ट न लगाने वाले सावधान, दिल्ली में इतने लोगों का कटा चालान