NIRF Rankings 2022 Top Medical College In India: एनआईआरएफ (NIRF) द्वारा जारी बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में राजधानी दिल्ली (Delhi) का परचम लगभग हर क्षेत्र में फहरा रहा है. चाहे बेस्ट कॉलेज की सूची हो चाहे बेस्ट यूनिवर्सिटी की दिल्ली के शैक्षिक संस्थानों ने हर लिस्ट में जगह बनाई है. इसी लिस्ट में नया नाम शामिल हो गया है एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) का. एनआईआरएफ की रैंकिंग में टॉप मेडिकल कॉलेज की सूची में इस बार एम्स दिल्ली ने एक बार फिर पहले पायदान पर कब्जा किया है.


लगातार पांचवीं बार रहा पहले पायदान पर –


एम्स दिल्ली ने लगातार पांचवी बार पहले पायदान पर कब्जा जमाया है. मेडिकल कॉलेज की कैटेगरी में बार-बार ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली का ही नाम शामिल होता है. अगर दूसरे और तीसरे स्थान की बात करें तो पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ (PGIMER Chandigarh) और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (Christian Medical College, Vellore) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.


टॉप थ्री डेंटल कॉलेज –


ये तो थी मेडिकल कॉलेज की बात. अगर डेंटल कॉलेज की बात करें तो इन तीन कॉलेजों ने पहले तीन पायदानों पर कब्जा जमाया. इनके नाम हैं –


सवेंथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई (Saveentha Institute of Medical and Technical Science, Chennai), मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल कॉलेज, मणिपाल (Manipal College of Dental College, Manipal), डॉ. डी. वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे (Dr. D.Y Patil Vidyapeeth, Pune).  


इंजीनियरिंग कॉलेज में रहा आईआईटी का दबदबा –


अब आते हैं इंजीनियरिंग कॉलेजों पर. इसमें इस बार भी आईआईटी मद्रास ने पहले पायदान पर कब्जा किया. दूसरे पर रहा आईआईटी दिल्ली और तीसरा स्थान मिला आईआईटी बॉम्बे को. चौथे स्थान पर आईआईटी कानपुर को जगह मिली. टॉप टेन में से टॉप आठ स्थानों पर आईआईटी ही रहा.


यह भी पढ़ें:


UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, याद रखें आवेदन से जुड़ी ये जरूरी तारीखें 


RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में 461 Senior PTI टीचर पदों पर निकली भर्ती, कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI