CBSE Class 12  Result Declared: आखिरकार कई दिनों के इंतजार के बाद शुक्रवार सुबह सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए. इस बार भी 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है और 94.54% छात्राएं पास हुई हैं. इतना ही नहीं ऑल ओवर इंडिया 12वीं के सीबीएसई रिजल्ट में टॉप करने वाली भी 2 छात्राएं हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों में ऑल ओवर इंडिया टॉप किया है.


दोनों ने हासिल किए 500 में से 500 अंक
नोएडा से युवाक्षी विग और बुलंदशहर से तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाली दोनों छात्राएं पहले स्थान पर आयी हैं. इसके साथ ही कानपुर की ज्योत्सना ने सीबीएसई 12वीं के नतीजों में 99.4% अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा लखनऊ की अंशिका के 99% नंबर आए हैं. कुल मिलाकर इस बार सीबीएसई रिजल्ट 2022 में लड़कियों का बोलबाला है. हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ना केवल ऑल पासिंग परसेंटेज बल्कि टॉप रैंक में भी छात्राएं नंबर वन पर हैं.


इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी


सीबीएसई 12वीं के नतीजों में कुल 92.71% छात्र पास हुए हैं जिसमें 91.25% लड़के तो वहीं 94.54% लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं ऑल इंडिया टॉपर रहीं बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की  युवाक्षी विग 500 में से 500 अंक लाकर सभी के दांत खट्टे कर दिय हैं. दोनों छात्राओं के परिजनों ने अपनी बेटियों की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: गौतम गंभीर ने एक्साइज पॉलिसी को लेकर AAP पर बोला हमला, कहा- ये ठेकेदारों की सरकार है


Delhi News: मुख्यमंत्री केजरीवाल को सिंगापुर जाने की नहीं मिली अनुमति, जानें क्या हैं विदेश जाने के नियम