Delhi News: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) अपने क्षेत्राधिकार में मंदिर के आसपास मीट की दुकानों को बंद करने जा रही है. पिछले दिनों नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद कराने पर काफी हंगामा खड़ा हुआ था. एकीकरण से पहले निगम ने अपने अपने इलाकों में मीट की दुकानों को बंद करने का फरमान सुनाया था. लेकिन अब मंदिर के आसपास मांसाहारी भोजन परोस रही दुकानों को एनएमडीसी हटाएगी. एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि धार्मिक स्थलों के आसपास मीट की दुकानें या मांसाहारी भोजन परोस रहे भोजनालयों को एनडीएमसी की तरफ से बंद करवाया जाएगा.


एनडीएमसी हटाएगी मंदिर के आसपास की दुकानें


सतीश उपाध्याय ने बताया कि धार्मिक स्थलों के आसपास नॉनवेज फूड परोसने वाले भोजनालय और शॉप को हटाने के लिए एनडीएमसी सर्वे करवाएगी और फिर चिह्नित कर धार्मिक स्थलों के आसपास से भोजनालय और दुकानों को हटाया जाएगा. बीते बुधवार को हुई एनडीएमसी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई. एनडीएमसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बताया की एनडीएमसी एरिया में आने वाले वेंकटेश्वर स्वामी तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास कई दुकानें और मांसाहारी भोजन परोस और बेच रहे भोजनालयों का सर्वेक्षण किया गया है.


Delhi ByPoll: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से टिकट के लिए बीजेपी में खींचतान? ये नेता लिस्ट में शामिल


सर्वेक्षण के बाद स्थानांतरित किए जाने की योजना


सर्वे के बाद तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास मौजूद ऐसी सभी दुकानों को एनडीएमसी की तरफ से स्थानांतरित किए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक कुछ दिन पहले एनडीएमसी अध्यक्ष के साथ श्री वेंकेटेश्वर स्वामी तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे, और उस दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर के आस पास मांसाहारी भोजन बेच रही कई ऐसी दुकानें हैं. ये दुकानें मंदिर की दीवार से बिल्कुल सटी हुई हैं. ऐसे में दुकानों को स्थानांतरित किये जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.


Delhi News: दिल्ली में नए लोकायुक्त अधिनियम के प्रावधान लागू करने वाली याचिका खारिज, HC ने कही ये बात