Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) के 65 दिनों के खुला था. इसके खुलने के बाद दक्षिणी दिल्ली होते हुए नोएडा-गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) आवागमन करने वाले लोगों ने अभी राहत की सांस ली थी. वहीं अब कि दिल्ली का एक और अतिमहत्वपूर्ण फ्लाईओवर 12 मार्च से अगले 50 दिनों के लिए बंद होने जा रहा है. जिसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है.


दरअसल, नेहरू प्लेस से आईआईटी दिल्ली (Nehru Place IIT Delhi Flyover) तक आने-जाने वाले फ्लाईओवर की मरमत के लिए इसे बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है. चूंकि, इस फ्लाईओवर से काफी संख्या में हर दिन लाखों लोग आना-जाना करते हैं. इसलिए इसके दोनों कैरिज-वे की बारी-बारी से मरम्मत कार्य की जाएगा. प्रत्येक कैरिज-वे के मरम्मत में 25-25 दिनों का समय लगेगा. इस तरह से इसके मरमत कार्य में कुल 50 दिनों का समय लगेगा.


दोनों कैरिज-वे की मरम्मत में लगेंगे 50 दिन


लोगों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए एक-एक कर इसकी मरमत की जाएगी. सबसे पहले नेहरू प्लेस से आईआईटी दिल्ली की तरफ जाने वाले कैरिज-वे पर मरमत कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके समाप्ति के बाद आईआईटी दिल्ली से नेहरू प्लेस जाने वाले कैरिज-वे को ठीक किया जाएगा. इसके मरम्मत के लिए 50 दिनों का समय निर्धारित किया गया है.


असुविधा से बचने के लिए अपनाएं ये रूट


एक कैरिज-वे के बंद होने के बाद दूसरी लेन पर ट्रैफिक के बढ़ने वाले दबाव और लोगों को होने वाली संभावित असुविधाओं को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और हॉस्पिटलों आदि जगहों पर जाने वाले लोगों को समय से पहले निकलने की सलाह दी है. वहीं धौला कुआं, एम्स और डिफेंस कॉलोनी जाने वाले लोगों को नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से राइट मुड़कर मूलचंद अस्पताल फ्लाईओवर की ओर लाला लाजपत राय मार्ग को अपनाने की सलाह दी है.


पंचशील फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह


वहीं बाहरी रिंग रोड पर आईआईटी दिल्ली से ग्रेटर कैलाश और नेहरू प्लेस की ओर जाने वाले यात्रियों को पंचशील फ्लाईओवर से अगस्त क्रांति मार्ग की ओर लेफ्ट मुड़ने के लिए रिंग रोड जाने और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे से लाला लाजपत राय मार्ग की ओर राइट मुड़ने की सलाह दी गई है.


यात्रियों को यह भी सलाह दी गई कि रिंग रोड जाने के लिए आईआईटी दिल्ली फ्लाईओवर से अरबिंदो मार्ग की ओर लेफ्ट में मुड़ें. इसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे से लाला लाजपत राय मार्ग की ओर राइट मुड़ें. बता दें चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की ओर बाहरी रिंग रोड पर भारी और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. 


Delhi: एक्शन मोड में नजर आईं दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय, कई इलाकों का दौरा कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश