Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में सार्वजनिक जगहों पर नमाज को लेकर तेज हुए विरोध के बीच गुरुग्राम प्रशासन ने आठ सार्वजनिक जगहों पर नमाज की अनुमति वाला आदेश वापस ले लिया है. पिछले कुछ दिनों से पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने को लेकर कई हिंदू संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था और कई स्थानिय लोग भी इस पर आपत्ति जता रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने ये आदेश वापस लिया है. 

इन 8 पब्लिक प्लेस पर नहीं होगी नमाजदरअसल गुरुग्राम प्रशासन ने जिन जगहों पर नमाज पढ़ने का आदेश वापस लिया है उनमें बंगाली बस्ती सेक्टर 49, V-Block DLF-III, सूरत नगर फेज-1, खेड़ी माजरा गांव के बाहर, दौलताबाद गांव के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर, रामगढ गांव के पास सेक्टर-68, DLF स्क्वायर टॉवर के नजदीक और रामपुर गांव से नखडौला रोड के बीच की जगह शामिल है. वहीं गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने इन जगहों के साथ-साथ ऐसी दूसरी जगहों के बारे में पता लगाने के लिए कमिटी का गठन किया है, जहां सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ी जाती हो. इस कमिटी में एसडीएम और एसीपी के अलावा हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. 

कमिटी करेगी तयये कमिटी सभी पक्षों से बात करके ये तय करेगी कि कहां-कहां नमाज अदा की जा सकती है. साथ ही इसका भी ख्याल रखा जाएगा कि आने वाले समय में सार्वजनिक स्थान या फिर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाए. इसके अलावा जहां पढ़ने की इजाजत मिलेगी वहां के स्थानिय लोगों को इसपर कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए. इस मामले पर गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि सिर्फ मस्जिदों, ईदगाह और कुछ सलेक्टेड जगहों पर ही नमाज अदा की जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के बीच भाईचारा बना रहे यही हमारा मकसद है. 

ये भी पढ़ें

Diwali 2021: दिवाली से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर

Delhi News: कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर अप्रैल से अब तक तीन लाख से ज्यादा चालान काटे गए