Delhi CM Name: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के 7 बाद भी बीजेपी सीएम पद का नाम तय नहीं कर पाई है. एक से दो दिन में नाम तय होने और 19 फरवरी को सीएम और मंत्रिमंडल के संभावित सदस्यों द्वारा शपथ लेने की संभावना है. इस बीच सीएम के नाम लेकर चर्चा सुर्खियों में है. आधे दर्जन से ज्यादा नाम सामने आ चुके हैं. इस मसले को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत में पालम विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कुलदीप सोलंकी, उनकी मां और पत्नी ने क्या कहा, एबीपी न्यूज के जरिए जानें सब कुछ. एबीपी न्यूज की ओर से यह पूछे जाने पर कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके जवाब में नवनिर्वाचित विधायक कुलदीप सोलंकी ने कहा, "बीजेपी में सभी कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ता को समय-समय पर काम करने की जिम्मेदारी मिलती है. लाइम लाइट से दूर रहने वाला भी कार्यकर्ता अहम होता है. मैं भी अभी तक आम कार्यकर्ता ही था. 2007 से 2017 तक पार्षद रहा हूं. उसके बाद से क्षेत्र में बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा था. मुख्यमंत्री के नाम को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर 2 से 3 दिन में अंतिम फैसला हो जाएगा." पार्टी किसी को भी दे सकती है जिम्मेदारी कुलदीप सोलंकी ने कहा कि मैं, बीजेपी में जन्म से पहले से जुड़ा हूं. मेरे ताऊ 1942 से RSS जुड़े रहें हैं. दीन दयाल उपाध्याय के साथ उन्होंने काम किया था. मैं, बीजेपी में सक्रिय तब से हूं, जब होश भी नहीं संभाला था. पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को बराबर मानकर चलती है. किसी को भी CM पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. क्या कोई महिला होगी इस बार मुख्यमंत्री? इसके जवाब में कुलदीप सोलंकी ने कहा- क्यों नहीं, बिल्कुल हो सकती हैं. हमारे यहां कोई मशहूर चेहरा नहीं देखा जाता. जात-पात भी अहम नहीं है. पालम सीट से कैसे जीते चुनाव? पालम विधानसभा क्षेत्र मेंरे लिए नया नहीं है. इस बार का चुनाव माइक्रो मैनेजमेंट से चुनाव जीतने में कामयाब हुआ. बीजेपी 27 साल दिल्ली सत्ता से बाहर रही, इसलिए माइक्रो मैनेजमेंट तो करना था. क्योंकि इसी रणनीति के जरिए ही आप एक-एक व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं. यह पूछे जाने पर अगर आपको सीएम बनाया गया तो आप क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि मुझे सीएम की जिम्मेदारी मिलेगी तो मैं उसे संभालूंगा. सीवर सिस्टम का बुरा हाल है. सबसे पहले उसी पर काम करवाऊंगा. वैसे, मुझसे इस पर किसी से कोई चर्चा ना ही हुई है. ना ही मेरी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात या बात हुई है. प्रदेश स्तर पर सभी को शुभकामनाएं दी गई हैं. जहां तक सीएम पद को लेकर प्रवेश वर्मा की बात है तो उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली की अहम सीट से हराया है. वह रहते भी सेंट्रल दिल्ली में ही हैं, इसलिए शायद गृह मंत्री ने उन्हें बुलाया. मैं तो यही चाहूंगी मेरा बेटा सीएम बने- कुलदीप की मां नवनिर्वाचित विधायक कुलदीप सोलंकी की मां ने कहा कि "मेरा बेटा मुख्यमंत्री बने बस यही चाहती हूं मैं, मेरा बेटा बहुत काम करता है." जबकि कुलदीप सोलंकी की पत्नी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि वो राजनीति में और आगे बढ़ें. लोगों के काम आएं. ताकि लोग उनकी बेहतरी की दुआ करें.
दिल्ली के मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्षों से क्यों मांगी 'नॉन ऑफिशियल स्टाफ' की सूची, क्या जाएगी नौकरी?