बैजल ने केजरीवाल से उत्तरी दिल्ली नगर निगम का 328 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने को कहा


Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की 328 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करने का अनुरोध किया है ताकि नगर निकाय समय पर वेतन का भुगतान करें. उत्तरी निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निगम के नेताओं ने बैजल से मुलाकात की थी और एनडीएमसी आयुक्त ने उन्हें इस मामले पर पत्र लिखा था, जिसके बाद उपराज्यपाल ने संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखा.


गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा नगर निकाय
 उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि नगर निकाय गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है और अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में असमर्थ है, जो पिछले तीन-चार महीनों से बकाया भुगतान न मिलने को लेकर हाल में हड़ताल पर चले गए थे.


मैं रहूंगा आभारी
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि , 'मैं आभारी रहूंगा यदि एनडीएमसी के 328 करोड़ रुपये जारी करने के अनुरोध को व्यापक जनहित में स्वीकार किया जाए.' आपको बता दे कि निगम ने फंड की कटौती के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.निगम ने कहा कि दिल्ली सरकार राजनीति के कारण हमारे फंड में कटौती कर रही है. वही दिल्ली सरकार के पक्ष की बात करे तो उनका कहना है कि संवैधानिक नियमों के अनुसार जो फंड निर्धारित है उतना फंड तीनों निगमों को जारी कर दिया गया हैं. 


यह भी पढ़ें...


Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली एनसीआर की हवा में क्यों नहीं हो रहा सुधार, जानिए कब तक खराब श्रेणी में रहेगा AQI


Delhi University ने जारी की दूसरी स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट, ​UG-PG पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया इस तारीख को होगी बंद