Sewer Connection In Badli Assembly Constituency: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और जल बोर्ड के बीच हुई समीक्षा बैठक में मंजूरी मिलने के बाद डीजेबी (DJB) बादली विधानसभा क्षेत्र की 14 अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर कनेक्शन लगाने की तैयारी में है. कनेक्शन लगने का काम पूरा हो जाने के बाद हजारों घरों की सीवर से जुड़ी समस्या खत्म हो जाएगी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि डीजेबी ने बादली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 27,740 घरों को सीवर कनेक्शन देने का फैसला किया है.


28 करोड़ के लागत वाली इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद क्षेत्र की 14 अनधिकृत कॉलोनियों और एक गांव के 1.3 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यमुना को स्वच्छ और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सीवर लाइनों का विस्तार करना और हर घर में कनेक्शन प्रदान करना आवश्यक है. बादली विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड घरेलू सीवर कनेक्शन का विस्तार करेगा. क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घरों तक सीवर लाइन का कनेक्शन लगाया जाएगा, जिससे लोगों को सीवर की समस्या का सामना न करना पड़े.


नहीं लगाने होंगे एजेंसियों के चक्कर


साथ ही सीवर लाइन कनेक्शन के लिए संबंधित एजेंसियों से मंजूरी लेने और रोड डेवलपमेंट-कटिंग जैसे खर्चों को वहन करने की भी जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि अनाधिकृत कॉलोनी होने की वजह से लोगों को सीवर लाइन जोड़ने के लिए निजी एजेंसी या ठेकेदारों की सेवा लेने और सड़क तोड़ने की जरूरत पड़ती थी, जिसके लिए लोगों को भागदौड़ के साथ पैसे भी खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब जब दिल्ली सरकार की तरफ से हर घर को सीवर लाइन कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है, तो लोगों को इसके लिए न तो किसी एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi: महिला कॉन्स्टेबल की आत्महत्या मामले में आरोपी शख्स मेरठ से गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाना