Delhi Monkeypox Case: दिल्ली सरकार के चिकित्सा अधीक्षक नर्सिंग होम की तरफ से राजधानी के तीन निजी अस्पतालों के लिए मंकीपॉक्स को देखते हुए एक निर्देश जारी हुआ है. इन तीन निजी अस्पतालों के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हुए आदेश के अनुसार मंकीपॉक्स के मामलों के लिए कम से कम 10-10 आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया. जिसमें से 5 आइसोलेशन रूम मंकीपॉक्स के संदिग्ध केसों और 5 पुष्टि हुए मामलों के लिए है.

दिल्ली सरकार ने जिन अस्पतालों को निर्देश जारी किया है उनमें ईस्ट दिल्ली का कैलाश दीपक हॉस्पिटल (विकास मार्ग एक्सटेंशन ), नॉर्थ दिल्ली का एमडी सिटी हॉस्पिटल (मॉडल टाउन) और साउथ दिल्ली का बत्रा हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर (तुगलकाबाद इंडस्ट्रियल एरिया) शामिल है. सरकार का साफ आदेश है कि इन तीनों अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मामलों के लिए 10 आइसोलेशन रूम होने चाहिए.

दिल्ली में आज मंकीपॉक्स का तीसरा मामला आया

दिल्ली में आज मंगलवार को 35 साल का अफ्रीकी मूल का एक विदेशी नागरिक मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है. उसने हाल में विदेश यात्रा नहीं की थी, यह मंकीपॉक्स का देश में आठवां और दिल्ली में तीसरा मामला है. सूत्रों के मुताबिक मरीज को सोमवार को दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को अस्पताल से मिली छुट्टी, संक्रमण से ठीक होने में लगे 25 दिन

दिल्ली सरकार मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर काफी सतर्क है और उसने स्वास्थ्य विभाग को इससे निपटने के लिए सख्त निर्देश दिया हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस है जो जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला वायरस है. जिसमें चेचक के रोगियों में दिखने वाले लक्षण होते हैं. 

Delhi News: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात