Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ हत्याकांड को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा हो रही है. प्रेमी साहिल के साथ मिलकर प्रेमिका मुस्कान ने अपने पति सौरभ को बेरहमी से मार डाला. मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे हैं. पुलिस की जांच जारी है. इस मामले पर आम लोगों के साथ-साथ इस पर कथावाचक भी टिप्पणियां कर रहे हैं. 

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री क्या बोले?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मेरठ आए तो उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया, जिसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''भारत में नीला ड्रम वायरल है, बहुत से पति सदमे में हैं. भगवान की कृपा है कि हमारी तो शादी नहीं हुई है.''

'संस्कार देने के लिए रामचरित मानस का आधार जरूरी'

उन्होंने आगे कहा, ''मेरठ कांड बहुत ही निंदनीय है, दु्र्भाग्यपूर्ण हैं. वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और जो लव के चक्कर में पड़े विवाहित पुरुष और स्त्रियां परिवारों को तलाक और मिटाने की साजिश को पूर्ण कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि अपने जीवन काल में एक ही शादी होनी चाहिए और ये संस्कारों की कमी है. जिनकी बेटी या जिनका भी बेटा इस प्रकार का कृत्य करता है. उनके पालन पोषण की कमी है, इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को रामचरित मानस का आधार लेना आवश्यक है.''

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने क्या कहा?

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी कथा के दौरान मेरठ की डरावनी घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''एक लड़की के बारे में आपने सुनी होगी, न्यूज़ में चल रही है. उसने अपने पति को मारकर ड्रम में पैक कर दिया जबकि उसका पति बहुत कमाऊ था. पत्नी के कारण उसने अपने मां-बाप को छोड़ रखा था कि बस तू खुश रह लेकिन उस महिला को क्या हुआ. एक दो कौड़ी के लड़के से प्यार हो गया और दूसरे पुरुष के चक्कर में उसने अपने पति को मारकर ड्रम में पैक कर दिया.'' 

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, ''आजकल का ये भी धंधा बढ़िया है मइया. शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो. बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वरना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे. अनिरुद्धाचार्य ने सवाल पूछा कि आखिर अपने पति छाती में खंजर मारने वाली महिला कैसी रही होगी? समाज की ऐसी बुद्धि क्यों हो रही है?''

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?

मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपने प्रवचन में मेरठ कांड का जिक्र किया और अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ''खबर पढ़ी थी कि प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने अपने ही पति को मार दिया और इतनी बुरी मौत मारी की सोच नहीं सकते. बचकर रहना अपनी-अपनियों से. पता नहीं कौन से दिन किसकी बारी आ जाए. रोज नई-नई घटनाएं सुनने को मिल रही हैं और इसके पीछे लफंगू प्रेमी ही है.'' 

देवकीनंदन ठाकुर का बॉलीवुड पर तंज

उन्होंने आगे कहा, ''प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद वो ड्रम से उसे बाहर नहीं निकाल सके, इतनी बुरी मौत पति को दी. वजह एक ही है अध्यात्मिक ज्ञान की कमी. हम अपने ग्रंथों का ज्ञान जब तक नहीं करेंगे, अपने जीवन को अच्छे तरीके से जी ही नहीं सकते हैं. ये जो बॉलीवुड के लोग क्या कर रहे हैं? हमारे संस्कार, हमारे घर, हमारे बच्चे सबको तोड़ रहे हैं. इनमें गलत विचारधारा डाल रहे हैं और गलत विचारधारा की वजह से ही हमारे परिवार टूट रहे हैं. आप अपने बच्चों के साथ अगर शास्त्र पढ़े, सुने तो आपके बच्चों में सामर्थ्य उत्पन्न होगी.''

उन्होंने आगे कहा, ''सरकार ने नारा दिया है बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. हम भी कहते हैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लेकिन हम तो एक निवेदन और करने लगे हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और संग में जमाइयों को भी बचाओ. पतियों को भी बचाओ.''

'मेरठ की घटना हिंदुस्तान के गौरवशाली इतिहास पर दाग'

आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विवाह से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने मेरठ कांड का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरठ घटना हिंदुस्तान के गौरवशाली सामाजिक इतिहास पर एक ऐसा दाग है, जिसको मिटाया नहीं जा सकता है लेकिन भविष्य में ऐसे कृत्यों से बचाया जरूर जा सकता है.''