Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal: दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर पूववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी ने दावा किया कि पूववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछड़ों और दलितों के लिए अपने कार्यकाल के दौरान बजट आवंटित किया था उसमें से पूरा खर्च नहीं किया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के दलित समाज एवं गरीबों को लगातार बड़ी बड़ी स्कीमों के नाम पर गुमराह किया और उन्हें वोट बैंक बनाया. अरविंद केजरीवाल सरकार दलितों एवं गरीबों को राजनीतिक रूप से आकर्षित करने के लिए विगत 5 साल में अनेक स्कीमें लाई, उनके प्रचार पर लाखों करोड़ों उड़ाये पर वास्तविक रूप से दलितों को केजरीवाल से केवल धोखा मिला''.
दिल्ली बीजेपी ने पेश किए आंकड़े
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पिछली अरविंद केजरीवाल सरकार पर अलग-अलग योजनाओं के लिए आवंटित बजट को खर्च नहीं करने के आरोप लगाए हैं वीरेंद्र सचदेवा ने आंकड़ों के साथ इस पर जानकारी दी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के नाम से दो योजनाएं 2020 में लाई थी. पहली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दलित अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तो दूसरी योजना अल्पसंख्यक, पिछड़े एवं गरीबों के लिए घोषित की गई.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों को इस स्कीम से बड़ा धोखा किया गया और 2020-21 में दलितों के लिए प्रतिभा योजना में रुपये 40 करोड़ का आवंटन हुआ पर खर्च हुआ केवल 1.5 करोड़. वहीं 2021-22 में 50 करोड़ का बजट आवंटन दिखाया गया पर असल खर्च केवल 2.90 करोड़ हुआ. सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2022-23 में दलितों से केजरीवाल सरकार का धोखा चर्म पर पहुंचा और दलित प्रतिभा योजना बजट में 70 करोड़ आवंटित हुआ पर खर्च एक पैसा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें: नवरात्र में मीट शॉप बंद करने की BJP की मांग पर संजय सिंह बोले, 'हिम्मत है तो...'