Delhi News: दिल्ली मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने अपने प्रथम कार्यकाल में दिल्ली को स्वच्छ साफ बनाने और सुंदरीकरण को लेकर अनेक मुहिम चलाई थीं, अब एक बार फिर से दिल्ली मेयर ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में राजधानी को हरा भरा बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जाएंगे. इसको लेकर दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय व अन्य एमसीडी अफसरों ने समीक्षा बैठक की जिसमें दिल्ली को हरियाली युक्त बनाने के लिए कुछ अहम निर्णय भी लिए गए हैं.


'दिल्ली में विकसित किए जाएंगे 157 पार्क'
दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सीएम केजरीवाल के दिशा-निर्देश पर समीक्षा बैठक की गई जिसमें दिल्ली के पार्कों को हरा भरा बनाने और स्वच्छता अभियान को तेज़ करने के लिए एमसीडी अफसरों को निर्देश दिया गया है. एमसीडी के प्रथम चरण में दिल्ली में 157 हरे-भरे पार्क को विकसित किया जाएगा, इसके अलावा प्रत्येक जोन में दिल्ली में एक पिंक पार्क और अनेक कलाकृतियों पर आधारित स्कल्पचर पार्क को भी विकसित किया जाएगा. इस बैठक में मौजूद एमसीडी अफसरों को निर्देश देते हुए शैली ओबेरॉय ने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य रखें.


'3 माह के अंदर पूरा कर लें काम'
आज हुई समीक्षा बैठक में दिल्ली मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी अफसरों को 157 पार्क और प्रत्येक जोन में एक पिंक पार्क और स्कल्पचर पार्क को 3 महीने में विकसित करने का लक्ष्य दिया है. इस दौरान दिल्ली मेयर ने कहा कि राजधानी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हमें अपने अभियान को तेज करना होगा और अगर इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और कार्य में देरी होती है तो अफसरों पर कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा आने वाले दिनों में दिल्ली को साफ बनाने के लिए अन्य योजनाओं की भी शुरुआत की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather: भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली, नजफगढ़ में दर्ज किया गया सीजन का सबसे अधिक तापमान