Delhi Weather Forecast: भारत में इस समय चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. भीषड़ गर्मी ने दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. सोमवा रो दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. वहीं नरेला और पीतमपुरा में तापमान क्रमश: 45.3 डिग्री सेल्सियस और 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  आयानगर में 44.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी और हीटवेव से दिल्लीवासियों को हाल फिलहाल में राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.


नॉर्थ-ईस्ट में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान
 मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 मई के बीच बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य भारत, दक्षिण भारत भी गर्मी से झुलस रहा है. ज्यादारत जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है.


अगले तीन दिनों में  2-3 डिग्री गिरेगा तापमान- आईएमडी
आईएमडी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि अगले 3 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभवाना है. हालांकि अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने यह भी कहा कि असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सहित राज्यों के साथ बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों में बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्याणी की गई है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: 'पावर' पर ब्रेक के बाद केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी, 11 जून को AAP करेगी महारैली