Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर और सत्ताधारी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने वाल्मिकी जयंती के अवसर पर बड़ी घोषणा की. उन्होंने इस मौके पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों से कहा कि अगले सप्ताह एमसीडी में वर्षों से अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी को केरजीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पक्की करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि यह आप सरकार की ओर से वाल्मिकी समुदाय के लोगों के दिवाली से पहले किसी तोहफे से कम नहीं है. डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर वाल्मिकी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं. आने वाले सप्ताह में हम नगर निगम के 5000 कर्मचारियों को स्थायी (Govt Jobs) कर देंगे.


रोहिणी में पॉली-मोहल्ला क्लीनिक बनाने की तैयारी


दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अगले सप्ताह 5,000 संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी कर देगा. ये बात मेयर ने  रोहिणी सेक्टर 23 में सड़कों और नालियों के निर्माण की कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कही. एक आधिकारिक बयान में ओबेरॉय के हवाले से कहा गया कि एमसीडी की रोहिणी में पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है.



बीजेपी ने लगाए थे ये आरोप


बता दें कि मेयर शैली आबेरॉय ने 27 अक्टूबर को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाई थी, जिसे उन्होंने अचानक स्थगित कर दिया था. इसके पीछे की वजह यह है कि बीजेपी ने ​नियमों का पालन किए बगैर एमसीडी में हजारों कर्मचारियों को पक्का करने का विरोध किया था. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार नियमों को पालन किए बगैर कर्मचारियों का पक्का कर रही है, जिसे अवैध माना जाएगा. साथ ही ये भी कहा था कि बिना एजेंडा जारी किए एमसीडी सदन का सत्र बुलाना भी गैर कानूनी है. शायद इस बात को ध्यान में रखते हुए एमसीडी मेयर ने सदन के सत्र को 27 अक्टूबर को स्थगित कर दिया था. 


Swiss Woman Murder In Delhi: दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, 9 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई ये काम