Haryana Board Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रविवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा में 95.22 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं और इसमें लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 96.32 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण रही हैं, जबकि लड़कों में यह आंकड़ा 94.22 फीसदी का रहा. उनके मुताबिक, इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 उत्तीर्ण हुईं, जबकि जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 सफल हुए.


डॉ. वी.पी. यादव ने कहा कि नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा दूरस्थ शिक्षा के परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है. उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके डाउनलोड किया जा सकेगा.


शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण रहा 95.18 प्रतिशत 


बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.19 फीसदी और निजी विद्यालयों उत्तीर्ण प्रतिशत 97.80 रहा. वी.पी. यादव के मुताबिक, परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने शहरी क्षेत्र के छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.24 है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.18 रहा. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में पंचकूला जिला शीर्ष पर है, जबकि नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • हरियाणा बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

  • होम पेज पर Haryana Board 10th Result Link 2024 मिलेगा. उसे क्लिक करें.

  • अपना हरियाणा बोर्ड 10वीं का रोल नंबर भरें. एग्जाम टाइप सेलेक्ट करें. अपनी जन्म तिथि भरें और स्क्रीन पर जो कैप्चा दिखेगा वो भरें.

  • सबमिट कर दें. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


ये भी पढ़ें- Haryana Politics: 'अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो...', मनोहर लाल खट्टर की कांग्रेस को चुनौती