MCD Polls: दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) अब आमने सामने आ गई हैं. शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान आप प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी और भाजपा प्रत्याशी बिपिन बिहारी आपस में भिड़ गए. कहासुनी से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. हिंसक झड़प में कई कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ने भर्ती कराया गया. 


बताया जाता है कि पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र चौधरी और उनके भाई रविंदर ने भाजपा प्रत्याशी बिपिन बिहारी और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा. इसके बाद बवाल बढ़ गया. यह हंगामा पटपड़गंज विधानसभा के मयूर विहार फेस 2 में चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला.


पुलिस थाने पहुंचा मामला 


बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र और भाजपा के उम्मीदवार बिपिन बिहारी के बीच पहले बहस हुई. इसके बाद उनके कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मारपीट के बाद आप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांडव नगर थाने के बाहर जमकर बवाल काटा. 


1,416 उम्मीदवार मैदान में


बता दें कि एमसीडी चुनाव में 1,169 नामांकन खारिज होने के बाद कुल 1,416 उम्मीदवार मैदान में हैं. शनिवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन होने के कारण ये आंकड़े बदल सकते हैं. कुल 1,416 उम्मीदवारों में से 674 पुरुष जबकि 742 महिलाएं हैं. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में कांग्रेस कहां है ? कहीं फिर 'टू लिटिल टू लेट' तो नहीं हो जाएगी पार्टी, डोर-टू-डोर कैंपेन पर है जोर