दिल्ली नगर निगम (MCD) की 12 सीटों पर 30 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए तीनों प्रमुख दलों- बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पहले आप, फिर बीजेपी और अब कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट सामने आ गई है.
MCD उपचुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार सूची
मुंडका से मुकेश, शालीमार बाग बी. से सरिता कुमारी, अशोक विहार से विशाखा रानी, चांदनी चौक से अजय कुमार जैन चांदनी महल वार्ड से कुंवर शहजाद अहमद द्वारका बी. से सुमिता मलिक, दिचाऊ कलां से रश्मी शर्मा, नारायणा से मनोज तंवर, संगम विहार ए. से सुरेश चौधरी, दक्षिण पुरी से विक्रम, ग्रेटर कैलाश से शिखा कपूर विनोद नगर से विनय शंकर दुबे को उम्मीदवार बनाया है.
इन सीटों पर खास नजर
मालूम हो, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग बी. वार्ड का प्रतिनिधित्व करती थीं, जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद छोड़ दिया था. वहीं, बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद द्वारका बी. वार्ड छोड़ दिया था. इन सीटों पर मुख्य रूप से सबकी निगाहें टिकी हैं. क्या ये सीटें वापस बीजेपी के पास आएंगी या फिर कांग्रेस या आप इनपर कब्जा करने में सफल होंगी?
MCD उपचुनाव के लिए AAP की उम्मीदवार सूची
दक्षिणपुरी- राम स्वरूप कनौजियासंगम विहार A- अनुज शर्माग्रेटर कैलाश- ईशना गुप्ताविनोद नगर-गीता रावतशालीमार बाग B- बबीता अहलावतअशोक विहार-सीमा विकास गोयलचांदनी चौक-हर्ष शर्माचांदनी महल- मुद्दसिर उस्मान कुरैशीद्वारका B-राजबाला सहरावतमुंडका-अनिल लाकड़ानारायणा- राजन अरोड़ादिचौन कलां- केशव चौहान
MCD उपचुनाव के लिए बीजेपी की उम्मीदवार सूची
मुण्डका- जयपाल सिंह दराल (चीनी प्रधान)शालीमार बाग-बी- अनीता जैनअशोक विहार- वीना असीजाचांदनी चौक- सुमन कुमार गुप्ताचांदनी महल- सुनील शर्माद्वारका-बी- मनीषा राजपाल सहरावतदिचाऊ कलां- रेखा रानीनारायणा- चन्द्रकान्ता शिवानीदक्षिणपुरी- रोहिणी राजसंगम विहार-ए- शुभ्रजीत गौतमग्रेटर कैलाश- अंजुम मंडलविनोद नगर- सरला चौधरी
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के 12 वार्डों में एमसीडी उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.