MCD Standing Committee Election: दिल्ली एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव (MCD Standing Committee Election) के बाद शुक्रवार को हुई मतगणना के दौरान बीजेपी और आप पार्षदों में हिंसक झड़प हुई थी. सदन में दोनों पार्टी के पार्षदों में जमकर मारपीट हुई और लात-घूंसे चले थे, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. इस हंगामे के बाद शैली ओबेरॉय (Shelli Oberoi) ने कमला मार्केट थाने में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी पार्षदों ने उन पर हमला किया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की. अपनी शिकायत पर कार्रवाई को लेकर आज शाम 5 बजे मेयर शैली ओबेरॉय दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी, इस दौरान उनके साथ आप नेता आतिशी मार्लेन और कई पार्षद भी रहेंगे.


'वे मुझे नहीं बचातीं तो आज तस्वीर कुछ और होती'
इस हंगामे के बाद शैली ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज का दिन हमारे देश का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन रहा, आज कुर्सी की मर्यादा भी भंग हुई. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी की शर्तों को मानते हुए फिर से चुनाव कराया, लेकिन बीजेपी ने सारी हदें पार कर दीं. मेरे ऊपर बीजेपी के पार्षदों ने जानलेवा हमला किया. मुझे सदन में तैनात सिविल डिफेंस की महिलाओं ने बताया, यदि वो मुझे न बचाती तो शायद तस्वीर कुछ और होती. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कोई आपत्ति थी तो वो कोर्ट जा सकते थे, मेयर को मारने और पार्षदों को मारने का क्या मतलब था. उन्होंने आज चुनाव के नजीते नहीं घोषित होने दिये.


 AAP-BJP में शुरू हुआ वीडियो वार
इसी बीच आप ने बीजेपी पार्षदों द्वारा मेयर के ऊपर हमला करने का वीडियो जारी किया है. वहीं बीजेपी ने भी MLA आतिशी (Atishi) की ओर से आप की महिला पार्षद के जरिए बीजेपी पार्षद पर हमला करवाने का वीडियो जारी किया है. वीडियो के माध्यम से दोनों ही पार्टियां इस हंगामे और मारपीट के पीछे एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.


यह भी पढ़ें: MCD सदन में लात-घूसे के बाद अब शुरू हुआ Video वार, BJP और AAP ने जारी किया फुटेज