MCD Mayor Election: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने भी 26 अप्रैल को एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. उसके बाद से मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. ऐसा इसलिए कि छह दिन बाद दिल्ली में मेयर का चुनाव होना है. बीजेपी प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद यह तस्वीर भी साफ हो गई है कि आखिर दोनों पदों पर मुख्य मुकाबला किस-किस के बीच है. यहां पर, इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि आप ने मौजूदा मेयर डॉ. शेली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल को ही इस बार भी पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी थी. 


बीजेपी ने मेयर पद के लिए ग्रेटर कैलाश की पार्षद शिखा राय और डिप्टी मेयर पद के लिए सोनिया विहार की पार्षद सोनी पांडेय को उम्म्मीदवार बनाया है. शिखा राय और सोनी पांडे ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली बीजेपी के महासचिव हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में एमसीडी सचिव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मल्होत्रा ​​ने कहा कि बीजेपी एक अच्छा, स्वच्छ और मजबूत नगर निगम चलाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमें उम्मीद है कि निगम के सभी पार्षद बीजेपी प्रत्याशी का चयन करेंगे. वहीं शिखा राय ने कहा कि वह सभी पार्षदों के सामने एमसीडी के लिए अपना विजन लेटर पेश करेंगी और उसी के आधार पर उनका समर्थन मांगेंगी.


दरअसल, एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब नगर निगम अधर में लटका हुआ है. एमसीडी की सबसे पावरफुल संस्था स्टैंडिंग कमेटी और जोनल वार्ड समितियों का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है. दिल्ली हाईकोर्ट स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई लंबित है. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने आप की उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है ​जिसमें एलजी द्वारा 10 एल्डरमेन के नामांकन को चुनौती दी गई है. अब दोनों मामलों की सुनवाई संबंधित अदालतें 24 अप्रैल को करेंगी.


इस बीच दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का नाम सामने आने के बाद से यह भी तय हो गया है कि दोनों पद के लिए सियासी दंगल आप और बीजेपी के बीच ही है. इसलिए, यह जानना जरूरी है कि पार्टियों ने किस—किसको दोनों पद के लिए उम्मीदवार बनाया और उसकी हैसियत क्या है?
 


डॉ. शैली ओबेरॉय: AAP


डॉ. शैली ओबेरॉय आप नेता हैं. वह निवर्तमान मेयर भी हैं. वह ईस्ट पटेल नगर से पार्षद हैं. इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज से पीएचडी हैं. आप नेतृत्व ने उन्हें इस बार भी एमसीडी मेयर 
पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. 


शिखा राय: BJP


शिखा राय दिल्ली बीजपी की नेता हैं. वह ग्रेटर कैलाश वार्ड से दूसरी बार पार्षद चुनी गई हैं. वह पेशे से वकील हैं. इससे पहले वह एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैन और सदन की नेता की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. बीजेपी ने इस बार उन्हें मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. 


आले मोहम्मद इकबाल: AAP


आले मोहम्मद इकबाल चांदनी महल वार्ड से पार्षद हैं. वह आप विधायक शोएब इकबाल के पुत्र हैं. वह तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं. साथ ही वो निवर्तमान डिप्टी मेयर भी हैं.  


सोनी पांडे : BJP


सोनी पांडे पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से पहली बार पार्षद चुनी गई हें. वह बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा की भी सदस्य हैं. साथ ही लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं. 



बता दें कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत अप्रैल में वित्तीय वर्ष की शुरुआत में नए महापौर और उप महापौर का चुनाव हर साल होता है. चूंकि, एमसीडी चुनाव इस बार देरी से हुए थे और दिसंबर में हुए थे, इसलिए मेयर और डिप्टी मेयर दोनों का कार्यकाल छोटा रहा. मेयर का चुनाव गुप्त मतदान के आधार पर होता है. इस चुनाव में दल-बदल विरोधी कानून लागू नहीं होते हैं. दो पदों के लिए निर्वाचक मंडल में 250 निर्वाचित पार्षद, अध्यक्ष द्वारा मनोनीत विधान सभा के 14 सदस्य और दिल्ली से संसद के 10 सदस्य (7 लोकसभा और 3 राज्यसभा) शामिल हैं. यानी 274 लोग मेयर चुनाव में मतदान करते हैं. 


जीतने की उम्मीद किसकी ज्यादा


आम आदमी पार्टी के पास संख्या के लिहाज से स्पष्ट बहुमत है. पार्टी के पास 134 पार्षद, 14 मनोनीत विधायकों में से 13 और राज्यसभा के तीन सांसद हैं. दूसरी ओर बीजेपी के पास 105 पार्षद, एक विधायक और सात लोकसभा सांसद हैं. बीजेपी को नौ कांग्रेसी पार्षद और दो निर्दलीयों का भी समर्थन मिल सकता है. इसके बावजूद बीजेपी को चुनाव जीतने के लिए आप पार्षदों को तोड़ना जरूरी होगा. जबकि आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों के दम पर ही मेयर चुनाव एक बार फिर जीतने की दहलीज पर खड़ी है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi power Subsidy Scam: BJP का केजरीवाल सरकार पर हमला, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'पावर सब्सिडी आडिट जनता से छलावा'