Delhi Election 2025: दिल्ली की बीजेपी की इकाई ने वोटिंग से पहले पार्टी नेता मनोज गर्ग के छह साल के निष्कासित कर दिया है. पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने चलते गर्ग के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. बीजेपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.
दिल्ली बीजेपी की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है. इसमें पार्टी के महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया के हस्ताक्षर हैं. इस पत्र में लिखा गया, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मनोज गर्ग बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम कर रहे हैं. यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. ''
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग
इसमें आगे जिक्र किया गया, ''बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से आपको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.'' बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे.
दिल्ली में थम गया प्रचार का शोर
दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को होने वाले चुनाव प्रचार का शोर सोमवार (03 फरवरी) शाम छह बजे थम गया. सोमवार को तीनों प्रमुख दलों- कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब प्रयास किए. नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करे के लिए रोड शो, जनसभाएं और पदयात्राएं. कई जगहों पर बाइक रैलियां भी निकालीं गईं.
दिल्ली में 25 साल से ज्यादा समय बाद सत्ता हासिल करने के इरादे से उतरी बीजेपी ने शहर में 22 रोड शो और रैलियां करते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी समेत कई नेताओं ने भी रैलियों को संबोधित करते हुए लोगों से वोट मांगे. उधर, पिछले दो चुनावों में कोई भी सीट जीतने में विफल रही कांग्रेस ने भी अपनी स्थिति मजबूत करने का भरपूर प्रयास किया.
ये भी पढ़ें:
कालकाजी मंदिर हादसे में HC का पुलिस को नोटिस, महंत सुरेंद्रनाथ ने की FIR रद्द करने की मांग