Manish Sisodia News Highlights: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, बीजेपी बोली- 'CM केजरीवाल भी रिजाइन करें'

Manish Sisodia News Highlights: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनके वकील, पत्नी और बेटे से हर रोज मिलने की छूट दी है. 

ABP Live Last Updated: 28 Feb 2023 11:42 PM
मनीष सिसोदिया के विभागों का हुआ बंटवारा

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है. मनीष सिसोदिया के विभाग को मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बांटा गया है.


कैलाश गहलोत को कौन-कौन सा विभाग मिला?
वित्त
योजना
लोक निर्माण विभाग
पावर ए
घर
यूडी
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
पानी


किसी-किस विभाग की मिली राजकुमार आनंद को जिम्मेदारी?
शिक्षा
भूमि और भवन
जागरूकता
सेवाएं
पर्यटन
कला संस्कृति और भाषा
श्रम
रोजगार
स्वास्थ्य
इंडस्ट्रीज

Manish Sisodia Resigned: किसे मिलेगा मनीष सिसोदिया का विभाग?

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे. मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 18 विभागों की जिम्मेदारी है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता 6.45 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता 6 बजकर 45 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आप पर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आप पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया,  'दिल्ली की जनता की जीत हुई. भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ा. जेल से सरकार चलाने का पाप बंद करना पड़ा. भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने की केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हो गई.'





केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आप पार्टी corruption रिकार्ड बना रही है. आप केवल घोटाला करती है. 11 लोग आप के जेल में हैं.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'उनका इस्तीफा बीजेपी की बहुत बड़ी जीत है'

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'जिस तरीके से हमारे कार्यकर्त्ता ने कैंपेन की उनको बढ़ाई.  केजरीवाल जी का ईमानदारी का चोला उतर रहा है. आज उनका इस्तीफा बीजेपी की बहुत बड़ी जीत है. जिस तरीके से हमारे कार्यकर्त्ता ने कैंपेन की उनको बढ़ाई. केजरीवाल जी का ईमानदारी का चोला उतर रहा है. 9 महीने बाद जैन का इस्तीफा हुआ है.  ये केजरीवाल की राजनीति है.'

रवि शंकर प्रसाद की पीसी शुरू

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर रवि शंकर प्रसाद की पीसी शुरू हो गई है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा हमारे 2-3 सवाल हैं. सत्येंद्र जैन को इस्तीफा देने के लिए 9 महीने से कहा जा रहा था और मनीष सिसोदिया के अंदर नैतिकता होती तो जिस दिन ये गंभीर आरोप लगा उसी दिन इस्तीफा देना चाहिए था.

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, 'सुप्रीम कोर्ट की ज़बरदस्त फटकार से आप की नींद टूटी. आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा. केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा तो आपका भी बनता है.'





दिल्ली बीजेपी ने सीएम केजरीवाल का मांगा इस्तीफा

मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इसपर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का इस्तीफा

मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे के स्वीकार कर लिया है.

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आप ने कहा है, "हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हम हाईकोर्ट जाएंगे."

सीएम केजरीवाल के गुड गवर्नेंस से मोदी सरकार परेशान 

आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के गुड गवर्नेंस से मोदी सरकार परेशान है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इसी बात की सजा मिल रही है कि वो इस मुहिम में अपने मुख्यमंत्री का पूरा साथ दे रहे हैं. 

सीएम केजरीवाल खुद संभालेंगे वित्त और शिक्षा की जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में भी जल्द  ही फेरबदल की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं, वो वित्त और शिक्षा मंत्रालय भी अपने पास रखेंगे. 

मनीष सिसोदिया की याचिका पर SC में होगी सुनवाई 

वरिष्ठ वकील मनीष सिंघवी के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गिरफ्तारी को लेकर दायर याचिका पर  थोड़ी देर बाद सुनवाई की बात कही. इससे पहले चीफ जस्टिस ने कहा कि उन्हें इस मसले पर हाईकोर्ट जाना चाहिए या दूसरे कानूनी विकल्पों पर विचार करना चाहिए. बता दें कि मनीष सिसोदिया सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. 


SC में याचिका : डिप्टी सीएम ने खुद की गिरफ्तारी को बताया गलत

दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने शीर्ष अदालत के समझ याचिका दायर कर खुद की गिरफ्तारी को गलत बताया है. 

आज दूसरे आरोपियों से सिसोदिया का सामना करा सकती है CBI

दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई मुख्यालय में तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है. इस मामले में सीबीआई मंगलवार को दूसरे आरोपियों को सामने बैठाकर डिप्टी सीएम से उनसे पूछताछ कर सकती है. 

Delhi Liquor Scam: होटल से मिले साउथ लॉबी से जुड़े सबूत मिले 

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दावा किया है कि दिल्ली लिकर स्कैम मामले में साउथ लॉबी से जुड़े डिजिटल सबूत देश की राजधानी के एक होटल से मिले हैं. सबूत मिलने के साथ ही ये भी साफ हो गया है कि साउथ लॉबी ने अपने लाभ के लिए ​आ​बकारी नीति को प्रभावित करने की कोशिश की थी. 

शिक्षा घोटाला सामने आने के बाद आंख नहीं मिला पाएंगे सीएम केजरीवाल

कभी सीएम केजरीवाल के काफी करीबी रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक और घोटाले के संकेत दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि याद रखना दोस्तों, अभी तो मनीष सिसोदिया का केवल शराब घोटाला सामने आया है. जिस दिन शिक्षा के नाम पर कैसे छोटे-छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाया ये सामने आएगा, उस दिन आंख मिलाने के लायक नहीं बचेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. 

बैकग्राउंड

Manish Sisodia News Highlights: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में मसले पर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच सियासी जंग और कानूनी लड़ाई चरम पर है. फिलहाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार मार्च तक के लिए सीबीआई (CBI) की हिरासत में भेजा दिया है. सीबीआई कोर्ट  के स्पेशल जज एमके नागपाल ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि रिमांड के दौरान मनीष सिसोदिया को हमेशा सीसीटीवी कवरेज में रखा जाए. साथ ही सीसीटीवी फुटेज संभाल कर रखी जाए. हर हर 48 घंटे में उनका मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश भी दिया है. 


दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद 26 फरवरी को आठ घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. 27 फरवरी को डिप्टी सीएम का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया था. साथ ही अदालत से 5 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की मांग स्वीकार करते हुए सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया.


दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आमदी पार्टी ने सोमवार को देश की कई राज्यों में प्रदर्शन किया. दिल्ली में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि आप नेता को केंद्र के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति को तय करने में ​डिप्टी सीएम ने अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, इस मामले में दिल्ली सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाने के साथ भ्रष्टाचार में भी लिप्त रहे. 


इस मामले में सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के संतोषजनक जवाब न मिलने की वजह से गिरफ्तार किया गया. उनसे इस मामले में और पूछताछ की जरूरत है. यही वजह है कि हमने विशेष अदालत से उनकी रिमांड की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.